अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल जताया विरोध

बांदा में अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष...

Feb 3, 2024 - 00:00
Feb 3, 2024 - 00:07
 0  1
अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल जताया विरोध

चित्रकूट। बांदा में अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल विरोध जताया। चेताया कि मांगें पूरी न होने तक लड़ाई लड़ी जाएगी।

यह भी पढ़े : चित्रकूट एक्सप्रेस व बुंदेलखंड एक्सप्रेस, अब इन स्टेशनों पर भी रुकेंगी

शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय करवरिया की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने बांदा में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहकर बैठक की। इसके बाद कचहरी परिसर से नारेबाजी करते हुए मुख्यालय के धनुष चौराहे में प्रदर्शन किया। बताया कि जनपद न्यायालय बांदा के अधिवक्ताओं के साथ हुए अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। मांग किया कि दर्ज मुकदमें वापस लिए जाने के साथ ही लिया गया रुपया वापस किया जाए। ऐसा न होने पर अधिवक्ता एकजुट होकर आवाज सड़कों में बुलंद करेंगें। कहा कि जिसने मुकदमा दर्ज कराया है उन्हे हटाया जाए। तोड़े गए चेम्बर को भी बनवाएं। इस मौके पर सचिव मनोज केचनी, हेमराज सिंह, सत्यहरण यादव, आनंद मिश्रा, नितेश उपाध्याय, जितेन्द्र कमार उपाध्याय, संदीप द्विवेदी, देवशरण मिश्रा, बाबूलाल पाल, शिवपूजन शुक्ला, सचिन श्रीवास्तव, राजेश चौहान, शिवशंकर उपायाय, लवकुश यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : वैश्विक कृषि निर्यात बाजार में मप्र ने बनाया स्थान, इराक-ईरान समेत कई देशों में पहुंचा बुरहानपुर का केला

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0