बांदा और चित्रकूट में कोरोना ने पैर पसारे, बांदा में तीन और चित्रकूट में 4 मरीज मिले

तीन महीने बाद वापस आए कोरोना ने चित्रकूट मंडल के बांदा और चित्रकूट में तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया। दोनों जिलों में..

बांदा और चित्रकूट में कोरोना ने पैर पसारे, बांदा में तीन और चित्रकूट में 4 मरीज मिले
फाइल फोटो

तीन महीने बाद वापस आए कोरोना ने  चित्रकूट मंडल के बांदा और चित्रकूट में तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया। दोनों जिलों में 7 मरीज मिले हैं।बांदा में मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा डॉ बीके तिवारी ने बताया कि जनपद में 15 से 18 आयु वर्ग के कोविड-19 का लक्ष्य 12620 3 है जिसमें अभी तक प्रथम ड़ोज वैक्सीनेशन 11671 हुआ है। जो लक्ष्य के सापेक्ष 9.25 फीसदी है।

जनपद में आज की गई 2207 जांच में  तीन नए पाजिटिव केस आए हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 8 हो गई है।  इसी तरह चित्रकूट  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज आर टी पी सी आर जांच 414, एंटीजन जांच 347, टूर्नाट से 0, कुल जांच 761, आरटी पीसीआर से धनात्मक केसों की संख्या 04। एंटीजन धनात्मक केसों की संख्या 0, टू्नांट से धनात्मक केसों की संख्या 0, कुल धनात्मक केस 04, डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 0 एवं क्रियाशील केसों की संख्या 0 है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट मंडल में 36 घंटे से रुक रुक कर कभी धीमी कभी तेज बारिश, विद्युत व्यवस्था चरमराई

यह भी पढ़ें - 97 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर बेरोजगारों ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा

यह भी पढ़ें - बेजुबान गोवंश की आवाज उठाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर, विरोध में शुरू हुआ अनशन

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0