बांदा जेल में बंद कुख्यात मुख्तार अंसारी पर कोरोना बेअसर
बांदा के मंडल कारागार में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।वह कुछ दिन पहले अन्य..
बांदा के मंडल कारागार में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।वह कुछ दिन पहले अन्य कैदियों के साथ कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
पंजाब के रोपण जेल से बांदा स्थानांतरित किए गए बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को कुछ ही दिनों में कोरोना संक्रमित पाया गया था। इनके साथ ही धीरे धीरे जेल में लगभग 87 अन्य बंदी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे लेकिन आज मुख्तार अंसारी की रिपोर्ट नेगेटिव मिलने पर जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें - अब दो से 18 आयु वर्ग के लोगों पर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी
इस बीच राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने बताया कि उनके शरीर में लाल दाने हैं जो गर्मी के कारण हुए हैं इससे कोरोना संक्रमण से कोई लेना देना नहीं है।उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल विधायक के स्वास्थ्य की निगरानी जेल के चिकित्सकों द्वारा की जा रही है।
इस बारे में चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों से किसी तरह की राय नही ली गई है। उधर मऊ के गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्तार अंसारी की आज बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग होनी है जिसकी जेल प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है।
यह भी पढ़ें - अब लेखपाल होम आइसोलेटेड मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे