बांदा में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, 51 नए मरीज मिले
जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। आज 51 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं लेकिन राहत की खबर यह है आज ही..
जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। आज 51 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं लेकिन राहत की खबर यह है आज ही 47 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में मंगलवार को 2431 कोविड-19 की जांच की गई। विश्व में 51 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।
जिले में अब तक 1335859 जांच की गई। आज संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में नरैनी एक, बिसंडा एक, बबेरू एक, टीका मऊ 2 मटौंध 1, जसपुरा एक और 39 शहर के हैं। शहर में मेडिकल कॉलेज, पुलिस लाइन, सिविल लाइन ,मढ़िया नाका बलखंडी नाका, इंदिरा नगर,आवास विकास एवं आजाद नगर के लोग शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस महामारी पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेज गति से चल रहा है।
यह भी पढ़ें - बाँदा : 3.39 लाख घरों में 620 टीमें पहुंचकर कोरोना मरीजों को चिह्नित करेगी और करेंगी टीकाकरण
यह भी पढ़ें - बेटियों के बिना परिवार संतुलित एवं सुखी नहीं रह सकता
यह भी पढ़ें - बाँदा एसओजी के माध्यम से मुख्तार अंसारी की जेल में हत्या की रची जा रही साजिश