कमिश्नर ने खटान पेयजल परियोजना को देखा और अफसरों से कही ये बडी बात

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत खटान ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ...

Oct 9, 2023 - 09:14
Oct 9, 2023 - 09:27
 0  1
कमिश्नर ने खटान पेयजल परियोजना को देखा और अफसरों से कही ये बडी बात

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत खटान ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खटान पाइप पेेयजल योजना के इंटकबेल (160एमएलडी) एवं वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट तथा इलेक्ट्रिकल रूम एवं पेयजल टेस्टिंग लैब आदि का गहनता से निरीक्षण किया। 

यह भी पढ़े:बांदा की उभरती इन प्रतिभाओं को मिला संजीवनी रत्न सम्मान

उन्होंने निरीक्षण में निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजना की कार्यदायी संस्था एल एण्ड टी के बांदा प्रोजेक्ट हेड विनय वालियान एवं नोडल अधिकारी/अधिशाषी अभियंता उ.प्र. जल निगम ग्रामीण महेन्द्रराम को निर्देशित किया कि 15 नवम्बर, 2023 तक अनवरत रूप से पम्प चलाकर चार विकास खण्डों कमासिन, बिसण्डा, महुआ व नरैनी के 354 गॉवों में पाइप लाइन व टैप कनेक्शन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करायें।

यह भी पढ़े:आठ फीट दो इंच का विशालकाय मगरमच्छ देखकर,मचा हड़कंप  

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को तेेजी व गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण करायें। पाइप लाइन में गैप क्लोजिंग एवं ज्वाइंटिंग का कार्य अपनी ऑपरेशन मेन्टीनेन्स टीम को लगाकर शीघ्र पूर्ण कराये, जिससे कि गॉवों में शीघ्र पानी पाइप पेयजल के माध्यम से उपलब्ध हो सके। उन्होंने ओ.एच.टी. के बचे हुए अवशेष कार्य को शीघ्र कराये जाने को भी कहा है। आयुक्त ने वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट के द्वारा जलशोधन के कार्य का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से पानी के स्लज को हटाने तथा पानी शुद्ध किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लैब में पानी की टेस्टिंग की प्रक्रिया का भी निरीक्षण कर क्लोरीन प्रबन्धन, सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी ली।  पाइप पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डालने के कार्य को भी गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किये जाने के को कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्टे हेड एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम.पी. सिंह, खटान पाइप पेयजल योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर व कन्सलटेन्ट तथा कार्यों की गुणवत्ता तय करने वाली एजेन्सी सैन्सिश टेक लिमिटेड के अभियंता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े:प्रधानाध्यापक कक्षा 5 के छात्र से, विद्यालय में शौचालय साफ कराकर लगवाती है झाड़ू 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0