आज निकाली जाएगी श्रीकृष्ण जल विहार शोभायात्रा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष होने वाले जल विहार महोत्सव को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने के लिए श्रीकृष्ण भक्त...

चार को भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य विगृह का तुलादान दर्शन एवं पांच सितंबर को भगवान के महाप्रसाद का आयोजन
चित्रकूट। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष होने वाले जल विहार महोत्सव को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने के लिए श्रीकृष्ण भक्त मण्डल परिवार द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी हैं। इस वर्ष आगामी तीन सितम्बर को श्रीकृष्ण जल विहार शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यालय में सोमवार को हुई श्रीकृष्ण भक्त मण्डल परिवार की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ज्योतिषाचार्य पं. नारायण दत्त त्रिपाठी ने कहा कि इस बार आयोजन का 51वां वर्ष है। बताया कि परम्परा के अनुसार तीन सितंबर को जल विहार शोभा यात्रा, चार को भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य विगृह का तुलादान दर्शन एवं पांच सितंबर को भगवान के महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। परम्परा के अनुसार कर्वी के शंकर बाजार गंगाजी रोड स्थित आश्रम में तीन सितंबर को मण्डप पूजन, श्रृंगार आरती, महाभिषेक एवं राजभोग के बाद अपराहं तीन बजे जल विहार शोभा यात्रा रामघाट के लिए प्रस्थान करेगी। चार सितंबर को भगवान के बाल भोग के बाद विगृह के दिव्य तुलादान दर्शन एवं राजभोग आरती होगी। समापन दिवस पांच सितंबर को भगवान के 56 भोग का दर्शन, आरती एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी कमलेश मिश्रा, कृष्ण औतार पाण्डेय, गुड्डन दुबे आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






