तुलसी जन्मस्थली का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को राजापुर पहुंचकर गोस्वामी तुलसीदास के 528वीं...

Jul 25, 2025 - 10:43
Jul 25, 2025 - 10:43
 0  7
तुलसी जन्मस्थली का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

धूमधाम से मनाएं तुलसी जयंती, सजावट में न हो कमी : डीएम

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को राजापुर पहुंचकर गोस्वामी तुलसीदास के 528वीं जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर व्यवस्था का जायज लिया।

उन्होंने तुलसी मंदिर पहुंच मार्ग, सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण, तुलसी स्मारक सभा में कराए जा रहे निर्माण कार्यों आदि का निरीक्षण किया। डीएम ने उप जिलाधिकारी राजापुर तथा नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर से कहा कि पूरे शहर की अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था कराई जाए। मंदिर के आसपास भी सफाई कराएं। जो मंदिर को जाने वाला मार्ग है उसकी भी साफ सफाई कराई जाए जो विद्युत तार लटक रहे हैं उसको ठीक कराया जाए। सड़क पर सब्जी मंडी लगाई जा रही है इस अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। उप जिलाधिकारी राजापुर से कहा कि अच्छी तरह से सजावट कराई जाए। गोस्वामी तुलसीदास की जयंती को धूमधाम से मनाया जाए। तुलसी स्मारक सभा के निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए की जो पाथवे, द्वार व अन्य निर्माण कार्य तुलसी स्मारक सभा का किया जा रहा है उसको तत्काल पूर्ण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी राजापुर आरआर रमन, अध्यक्ष नगर पंचायत राजापुर संजीव कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0