चित्रकूट : एसएसआईएस में ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
खेल जगत फाउडेशन उत्तर प्रदेश’’ के द्वारा मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अवसर...
चित्रकूट। खेल जगत फाउडेशन उत्तर प्रदेश’’ के द्वारा मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अवसर पर जनपद चित्रकूट के सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चलने वाली खेल जगत फाउंडेशन उप्र द्वारा खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 के सहयोग से मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न कराया गया।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार डी0एफ0ओ0, विजय कुमार स्पोर्ट्स ऑफिसर चित्रकूट एवं शैलेश कुमार उपाध्याय युवा कल्याण अधिकारी ने संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम-एसपी ने पीस कमेटी की बैठक कर दिए निर्देश
इस अवसर पर रतन गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक,खेल जगत फाउडंेशन ने माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। तथा इसी कडी में डीएफओ ने खिलाडियों को खेल जगत में आगे बढने के लिये प्रोत्साहित किया।
मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम में हांकी, एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर), रस्सा कसी, खो0-खो0, कबड्डी, वालीबाल, शतरंज, योग, ताइक्वांडो, कराटे, हैण्डबाल, डांस स्पोटर््स, भाषण का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम चित्रकूट किया जिसमें जनपद चित्रकूट के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : महिला की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार
इस अवसर पर सभी प्रतिभागी खिलााडियों को खेल जगत फाउंडेशन के संयोजक रतन गुप्ता ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही अगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो दिसम्बर माह में जनपद बरेली में होगी इसमें प्रतिभाग करने का निमंत्रण दिया।
रतन गुप्ता ने मेजर ध्यान चन्द्र खेल स्पर्धा के उद्देश्य खिलाड़ियों में मेजर ध्यानचन्द्र जी के प्रति जुडाव उनको घर-घर तक पहुचाना साथ ही उनके जीवन को अपने व्यक्तिगत जीवन में उतार कर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना जिससे खिलाडियों के खेल में और व्यक्तिगत जीवन में बदलाव हो सके।
यह भी पढ़े : जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही अवैध खनन करती हुई, सात मशीनें सीज
मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम विजय कुमार क्रीडाधिकारी, चित्रकूट के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जिसमें श्रीमती शैलेश कुमार उपाध्याय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, चित्रकूट, सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य नीतू वर्मा, सौरभ द्विवेदी खेल शिक्षक, कामता प्रसाद, इंद्रसेन यादव, ललित सिंह, हरीश कुमार, विभा सिंह, दिलीप कुमार व समस्त खेल स्टाफ मोजूद रहे।
कार्यक्रम के अन्त में आये हुये मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रतिभागी खिलाडी, खेल प्रेमी एवं अभिवावकों का विजय कुमार क्रीडाधिकारी, चित्रकूट ने आभार व्यक्त किया।