चित्रकूट : शैक्षिक उन्नयन और कर्तव्यों पर हुआ अधिवेशन

राजकीय शिक्षक संघ का राजकीय बालिका इंटर कालेज में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व जिला अधिवेशन संपन्न हुआ...

Dec 28, 2023 - 00:25
Dec 28, 2023 - 00:28
 0  7
चित्रकूट : शैक्षिक उन्नयन और कर्तव्यों पर हुआ अधिवेशन

चित्रकूट। राजकीय शिक्षक संघ का राजकीय बालिका इंटर कालेज में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व जिला अधिवेशन संपन्न हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों के ऐसे कार्यक्रम शैक्षिक उन्नयन और शिक्षकों को अपने कर्तव्य दायित्व को वोट करने के लिए होते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारों की तरह अपने कर्तव्यों पर भी शिक्षक साथियों को ध्यान देना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। शिक्षकों की समस्याओं के लिए शिक्षकों को हमेशा एकजुट रहकर संगठन का साथ देना चाहिए।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : सीएम से भेंटकर आयोजन के संबंध में दी जानकारी

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व संरक्षिका छाया शुक्ला ने कहा कि रमसा के तहत कार्यरत राजकीय शिक्षकों को नियमित वेतनमान सरकार से लागू कराने में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अधिवेशन में जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी का कार्य संतोषजनक रहते हुए सर्व सम्मति से बहाल की गई। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र शुक्ला, महामंत्री विश्वनाथ पांडेय, हरिश्चंद्र सिंह, चंद्रभान, प्रमोद कुमार पाल, अनिल कुमार, कमलेश साहू, अजय त्रिपाठी, चुनाव पर्यवेक्षक शारदा प्रसाद गुप्ता, भैरव प्रसाद, विनीता रानी, हरिश्चंद्र, सत्यशंकर मिश्रा, मनोज गुप्ता, शंकर यादव, आनंद तिवारी, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : सूरजकुंड के सौन्दर्यीकरण को भेजे प्रस्ताव : डीएम

यह भी पढ़े : चित्रकूट : बच्चों को विटामिन ए खुराक जरूर पिलाएं : सीएमओ

यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम ने ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0