चित्रकूट : सूरजकुंड के सौन्दर्यीकरण को भेजे प्रस्ताव : डीएम
डीएम अभिषेक आनन्द ने बुधवार को सूरजकुंड में चल रहे पर्यटन विकास के कार्यों का औचक निरीक्षण किया...

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द ने बुधवार को सूरजकुंड में चल रहे पर्यटन विकास के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सूरजकुंड में पर्यटन विकास के अंतर्गत यूपीपीसीएल कार्यदाई संस्था के कराए जा रहे निर्माण कार्य गेट का निर्माण, शौचालय, इंटरलॉकिंग के कार्यों को देखा। उन्होंने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के अवर अभियंता को निर्देश दिए कि गेट निर्माण एवं शौचालय के कार्य को तेजी से कराया जाए। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि कुंड एवं काली माता के मंदिर के सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। ताकि शासन से कार्यो की स्वीकृति मिलते ही सूरजकुंड का पर्यटन विकास कराया जा सके।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : बच्चों को विटामिन ए खुराक जरूर पिलाएं : सीएमओ
इस दौरान अपर एसडीएम पंकज वर्मा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, सर्वोदय सेवा आश्रम के अभिमन्यु सिंह, लेखपाल राजेश कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान चंद्रगहना अवधेश कुमार सहित सूरजकुंड के साधु संत मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम ने ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण
What's Your Reaction?






