चित्रकूट : डीएम ने ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में बुधवार को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष, वीवी पैट वेयर हाउस...

Dec 27, 2023 - 23:12
Dec 27, 2023 - 23:40
 0  5
चित्रकूट : डीएम ने ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिखाई सील, अधिकारियों को इंतजाम चुस्त दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

चित्रकूट। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में बुधवार को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष, वीवी पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण डीएम अभिषेक आनन्द एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने किया। सीसीटीवी कैमरा कक्ष में संचालन को देखा। उन्होंने अपर उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि अगले निरीक्षण में फायर व खिड़कियों पर मोटा फाइबर लगाए। डीएम ने सील को खुलवाते हुये राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि इस भण्डारण कक्ष में समस्त इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रखी हुयी हैं। 24 घण्टे सुरक्षा में पुलिस कर्मियों की तैनाती रहती है। उन्होंने संबंधितत अधिकारी को निर्देश दिए कि फायर मशीन को निरन्तर चेक कराते रहें। ताकि कोई परेशानी उत्पन्न न हो।

यह भी पढ़े : 2023 में बुलंदियों पर पहुंचा बुंदेलखंड, बीडा सहित कई योजनाओं की मिली सौगात

इस अवसर पर एडीएम नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरन, अपर एसडीएम पंकज वर्मा, ईवीएम प्रभारी राजकुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, अपना दल (एसा) जिलाध्यक्ष रामसिया पटेल, बसपा विधानसभा सचिव श्यामलाल, आप जिलाध्यक्ष संतोषीलाल शुक्ल, भाजपा मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी, सपा जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी अमर पटेल साहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : रामभक्तों ने निकाली अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा, 1100 कलश लेकर निकली मातृ शक्तियां

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0