चित्रकूट : बच्चों को विटामिन ए खुराक जरूर पिलाएं : सीएमओ
बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान का शुभारंभ बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी ने कार्यालय परिसर...

चित्रकूट। बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान का शुभारंभ बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी ने कार्यालय परिसर में संचालित शहरी पीएचसी कर्वी में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चो को विटामिन एं की खुरॉक पिलाकर किया। इस दौरान 10 बच्चो को खुराक पिलाई गयी। इस अवसर पर लोगों से अपील की गई कि विशेष टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक बुधवार एंव शनिवार को टीकाकरण सत्रो में विटामिन ए की खुराक बच्चों को जरूर पिलाएं।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम ने ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण
इस मौके पर डा. जीआर रतमेले जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा. शिखर अग्रवाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शहरी पीएचसी, रूपनरायण जिला समन्वयक एनयूएचएम, गर्व तिवारी लेखा एनयूएचएम, नरोत्तम सिंह सीएआरआई, कुलदीप सिंह एलटी, अभिलाष खरे फार्मासिस्ट, रामजी मौर्या एआरओ, डब्लूएचओ से राजेन्द्र कुमार, यूएनडीपी से कुसुम श्रीवास्तव वीसीसीएम, अल्का सिंह एलटी, आगनबाडी कार्यकर्त्री, मुख्य सेविका, एएनएम आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : 2023 में बुलंदियों पर पहुंचा बुंदेलखंड, बीडा सहित कई योजनाओं की मिली सौगात
What's Your Reaction?






