अपर पुलिस महानिदेशक नोडल ऑफ़िसर पहुंचे मऊरानीपुर कोतवाली 11 बिंदुओं पर की समीक्षा

आज अपर पुलिस महानिदेशक नोडल ऑफ़िसर संजय एम तरडे मऊरानीपुर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप जनपदीय समीक्षा एवं एजेंडा बिन्दुओं के अंतर्गत कोतवाली मऊरानीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

Jul 20, 2020 - 13:40
Jul 20, 2020 - 13:50
 0  2
अपर पुलिस महानिदेशक नोडल ऑफ़िसर पहुंचे मऊरानीपुर कोतवाली 11 बिंदुओं पर की समीक्षा
अपर पुलिस महानिदेशक नोडल ऑफ़िसर, मऊरानीपुर

मऊरानीपुर

इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर, हवालात, कार्यालय, अभिलेखों का रख-रखाव आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा अपराधियों का चिन्हीकरण, टॉप टेन अपराधी, माफिया, हिस्ट्रीशीटर आदि से संबंधित कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गयी। जेल से छूटे अपराधियों की निगरानी एवं पुनः अंकुश लगाने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। पुलिस कर्मियों का जनता के साथ आचरण एवं मृदुल व्यवहार आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें : चित्रकूट मंडल में गिर रही है रिकवरी दर  

संजय एम तरडे ने बताया कि वो मऊरानीपुर कोतवाली में 11 बिंदुओं पर समीक्षा करने पहुंचे थे, जिसमें मुख्य बिंदू टॉप 10 अपराधी, हिस्ट्रीशीटर व माफिया है। आज पता लगा कि यहां टॉप-10 के दो अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, ये अच्छा काम है बाकी बिंदुओं के विषय मे भी कोतवाली पुलिस से चर्चा व दिशा निर्देश दे दिए गए है।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी डी प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर डॉ अभिषेक कुमार राहुल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मऊरानीपुर संजय कुमार गुप्ता एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : मो. शमीम

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0