बुंदेलखंड को मिला विकास का नया राजमार्ग, कानपुर से महोबा तक बनेगा हाईवे
बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास को एक और रफ्तार मिलने जा रही है। अब कानपुर से लेकर महोबा तक एक नया...

कानपुर/महोबा। बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास को एक और रफ्तार मिलने जा रही है। अब कानपुर से लेकर महोबा तक एक नया हाईवे बनने जा रहा है, जिससे न केवल यात्रियों को सुगम मार्ग मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी नई उड़ान मिलेगी। इस हाईवे के बनने से कुल 56 गांव और मजरों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
प्रस्तावित हाईवे परियोजना की लंबाई लगभग 140 किलोमीटर होगी और यह कानपुर देहात से शुरू होकर हमीरपुर, महोबा होते हुए बुंदेलखंड की धड़कन को नई पहचान दिलाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, यह सड़क न केवल यातायात को आसान बनाएगी बल्कि क्षेत्रीय कृषि, व्यापार और पर्यटन को भी सशक्त करेगी।
गांवों में खुशी की लहर
जिन 56 गांवों और मजरों से होकर यह हाईवे गुजरेगा, वहां लोगों में खासा उत्साह है। स्थानीय किसानों और व्यापारियों को उम्मीद है कि इससे उनकी उपज का बाजार तक पहुंचना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। सरकार द्वारा प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा और पुनर्वास के आश्वासन दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के अधिकारी लगातार दौरे कर रहे हैं और सर्वेक्षण कार्य अंतिम चरण में है।
बुंदेलखंड में विकास की नई इबारत
बुंदेलखंड लंबे समय से विकास की मुख्यधारा से कटे रहने के कारण पिछड़ेपन का शिकार रहा है, लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकारों की संयुक्त योजनाओं से यह इलाका एक बार फिर चर्चा में है। हाईवे परियोजना को बुंदेलखंड के लिए ‘गेम चेंजर’ बताया जा रहा है।
स्थानीय नेता भी कर रहे हैं स्वागत
इस परियोजना की घोषणा के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी खुशी जाहिर की है। विधायक और सांसदों का कहना है कि यह कदम वर्षों से उपेक्षित पड़े क्षेत्र के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगा।
What's Your Reaction?






