बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के हर टोल और रैंप प्लाजा में बुंदेली लुक दिखेगा

आप बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के जिस भी टोल प्लाजा से इंट्री करेंगे या फिर रैंप से उतरेंगे। हर टोल और रैंप प्लाजा को बुंदेली लुक में ढाला जा रहा है..

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के हर टोल और रैंप प्लाजा में बुंदेली लुक दिखेगा
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे

आप बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के जिस भी टोल प्लाजा से इंट्री करेंगे या फिर रैंप से उतरेंगे। हर टोल और रैंप प्लाजा को बुंदेली लुक में ढाला जा रहा है। किलों और दुर्ग के गुंबद बनाए जा रहे हैं। हर जगह आपको बुंदेली कला-संस्कृति दिखेगी।

296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे में छह टोल और सात रैंप प्लाजा निर्माण अंतिम चरण में है। जालौन के टोल और रैंप प्लाजा बनकर तैयार हो गए हैं।

यह भी पढ़ें - उद्घाटन के लिए तैयार है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, 16 को प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

यूपीडा के सहायक अभियंता एसके यादव ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रे-वे निर्माणकार्य लगभग 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है। 881 संरचनाओं में 876 का निर्माण हो चुका है। अब मिसलेनियस कार्य बचे हैं। बताया कि हर टोल और रैंप प्लाजा को बुंदेली लुक में ढाला जा रहा है। किलों और दुर्ग के गुंबद बनाए जा रहे हैं।

bundelkhand expressway, bundelkhand expressway latest news, chitrakoot to etawah expressway, upeida bundelkhand expressway, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

जालौन में टोल प्लाजा पूरी तरह बनकर तैयार है। डेंटिंग-पेंटिंग का मामूली काम बचा है। बताया कि पूरे एक्सप्रेस-वे में छह पेट्रोल पंप स्थापित होंगे। जोकि इंडियन ऑयल और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के रहेंगे।

bundelkhand expressway, bundelkhand expressway latest news, chitrakoot to etawah expressway, upeida bundelkhand expressway, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

इन्हीं पेट्रोल पंपों के बगल खान-पान की लग्जरी सुविधा रहेगी। होटल और ढाबा बनेंगे। पैकेज दो में कनवारा के पास किलोमीटर 70 में पेट्रोल पंप बनेगा। यहां जगह चयनित हैं। लेकिन वन विभाग से पेड़ कटाई के लिए एनओसी नहीं मिली है।

एनओसी मिलने के बाद कार्य शुरू हो जाएगा। बताया कि एक्सप्रेस-वे पर चलनेवाले दो वाहनों के बीच स्टॉपिंग डिस्टेंस 70 मीटर के बोर्ड जगह-जगह लग चुके हैं। इस डिस्टेंस को वाहन चालकों को मेनटेन करना होगा। ऐसा न करने की स्थिति में जगह-जगह लगे स्पीडोमीटर और सीसीटीवी से चालान का भी प्रावधान रहेगा।

bundelkhand expressway, bundelkhand expressway latest news, chitrakoot to etawah expressway, upeida bundelkhand expressway, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन संशोधित समय पर चलेगी

यह भी पढ़ें - बेतवा एक्सप्रेस दुर्ग से कानपुर का रूट डायवर्ट, मानिकपुर प्रयागराज से होते हुए कानपुर पहुंचेगी

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
5
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2