प्रदेश स्तर की रैकिंग में बांदा के फिसड्डी अफसरों से जवाब तलब
जिला अधिकारी बांदा आनंद कुमार सिंह ने शासन द्वारा चिन्हित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रदेश स्तर..
जिला अधिकारी बांदा आनंद कुमार सिंह ने शासन द्वारा चिन्हित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रदेश स्तर के रैकिंग में फिसड्डी साबित होने पर सीएमओ सहित आधा दर्जन अफसरो से स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़ें - यूपी में अवैध शराब का कारोबार किया तो लगेगा गैंगस्टर
जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि शासन द्वारा चिन्हाकिंत विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत जनपद के अधिकारियों जिनमें हरिश्चन्द्र नाथ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, राजेन्द्र प्रसाद जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, अजय कुमार सविता अधिशासी अभियंता विद्युत (ग्रामीण), सर्वेश पाण्डेय जिला पंचायत राज अधिकारी, बीरेन्द्र बाबू दीक्षित एआरसीएस बांदा, उप दुग्ध विकास अधिकारी बांदा, राजीव तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी, डाॅ. एन.डी.शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा, श्रीमती गीता सिंह जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा माह फरवरी, 2021 में उनके विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों में मानकों के अनुरूप प्रगति अर्जित नही की गयी है, जिसके फल स्वरूप विकास कार्यक्रमों में प्रदेश स्तर पर जनपद की रैकिंग प्रभावित हुई है।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड से गुजरने वाली इन दो स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, देखिये यहाँ
उन्होंने इन अधिकारियों को चेतावनी देते हुए न सिर्फ स्पष्टीकरण मांगा है बल्कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर मार्च माह की प्रगति शत-प्रतिशत न होने की स्थिति में इन अधिकारियों का माह मार्च 2021 का वेतन भी बाधित करने के संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें - रेलवे ने यात्रियों को फिर दिया नई ट्रेनों का तोहफा, होली से पहले इन विशेष ट्रेनों में मिलेगा टिकट