यूपी में अवैध शराब का कारोबार किया तो लगेगा गैंगस्टर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले शराब माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए ऐसे तत्वों..

Mar 27, 2021 - 14:29
Mar 27, 2021 - 14:32
 0  1
यूपी में अवैध शराब का कारोबार किया तो लगेगा गैंगस्टर
फाइल फोटो

लखनऊ,

  • शराब माफियाओं की संपत्ति भी जब्त करेगी योगी सरकार  

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले शराब माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए ऐसे तत्वों पर गैंगस्टर लगाने का फरमान जारी किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी आला अधिकारियों को इस बाबत सख्त निर्देश दिया है। 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि अवैध तरीके से शराब निर्माण कर बेचने वाले लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा और उनकी संपत्ति भी जब्त की जा सकती है। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी लोग प्रतिबंध के बावजूद बिना लाइसेन्स के अवैध तरीके से शराब का निर्माण कर धड़ल्ले से बेच रहे हैं, उन पर कड़ी नजर रखी जाए।

यह भी पढ़ें - बुन्देली सेना ने किया मन्दाकिनी सफाई अभियान का शुरुआत

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब पीने की वजह से अगर एक भी व्यक्ति की मौत होती है तो न सिर्फ शराब बेचने वाले पर कड़ी कार्रवाई होगी, बल्कि उस क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी अवैध शराब के कारोबार का समूल नाश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने ऐसे कारोबारियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने के साथ उनकी संपत्ति भी जब्त करने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की हरकत न कर सके। 

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड से गुजरने वाली इन दो स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, देखिये यहाँ

प्रवक्ता ने बताया कि यूपी सरकार के प्रयासों से आबकारी विभाग के राजस्व में भी रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली है। राजस्व में आई तेजी से वृद्धि का प्रमुख कारण योगी सरकार की नई आबकारी नीति रही है। नई आबकारी नीति के माध्यम से बाजार को विनियमित किया गया और अवैध निर्माण से जुड़े काले कारोबार पर सख्ती से काबू पाया गया है। जिसके सकारात्मक  परिणाम सामने हैं। 

उन्होंने बताया कि जहां 2016-17 में आबकारी विभाग को 13,000 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई थी। वहीं साल 2020-21 में विभाग को 28,340 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में आबकारी विभाग को 34,500 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें - रेलवे ने यात्रियों को फिर दिया नई ट्रेनों का तोहफा, होली से पहले इन विशेष ट्रेनों में मिलेगा टिकट

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0