रेलवे ने यात्रियों को फिर दिया नई ट्रेनों का तोहफा, होली से पहले इन विशेष ट्रेनों में मिलेगा टिकट

कोरोना के बाद आहिस्ता-आहिस्ता ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने शताब्ती, दूरंतो व गरीबरथ सहित अन्य विशेष..

रेलवे ने यात्रियों को फिर दिया नई ट्रेनों का तोहफा, होली से पहले इन विशेष ट्रेनों में मिलेगा टिकट
फाइल फोटो

नई दिल्ली, 

कोरोना के बाद आहिस्ता-आहिस्ता ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने शताब्ती, दूरंतो व गरीबरथ सहित अन्य विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकते है। टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इन ट्रेनों के चलने से पंजाब, राजस्थान के साथ ही दक्षिण भारत के यात्रियों को सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें - ट्रेन में महिला ने दिया पुत्र को जन्म, आरपीएफ ने पहुंचाया जिला अस्पताल

  • नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (02013/02014)

10 अप्रैल से यह विशेष ट्रेन नई दिल्ली से रोजाना शाम 04.30 बजे चलेगी। अमृतसर से यह तड़के 04.55 बजे रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव अंबाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर शहर और ब्यास रेलवे स्टेशनों होगा।

यह भी पढ़ें - ट्रेनों में पार्सल लोड करने से पहले अब होगी जांच, असुरक्षित सामान भेजने पर होगी सख्त कार्रवाई

  • नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी (04053/04054)

सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह विशेष शताब्दी एक्सप्रेस 15 अप्रैल से नई दिल्ली से प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 07.20 चलेगी।

अमृतसर से यह उसी दिन शाम 04.50 बजे रवाना होगी। इसका ठहराव अंबाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर शहर और ब्यास स्टेशनों पर होगा।

यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को बांदा जेल भेजने के दिए आदेश

  • चंडीगढ-नई दिल्ली शताब्दी (02046/02045)

दस अप्रैल से यह विशेष ट्रेन बुधवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन चंडीगढ़ से दोपहर 12.15 बजे चलेगी। वापसी दिशा में उसी दिन नई दिल्ली से शाम 07.15 बजे रवाना होगी। मार्ग में यह अंबाला छावनी और करनाल स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में अनियंत्रित ट्रक ने चार लोगों को कुचला, तीन की मौत

  • नई दिल्ली-दौराई शताब्दी एक्सप्रेस (04051/04052)

दौराई शताब्दी विशेष 10 अप्रैल से नई दिल्ली से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में दौराई से अपराह्न 03.15 बजे चलेगी।

मार्ग में यह दिल्ली छावनी, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ और अजमेर स्टेशनों पर ठहरेगी।

यह भी पढ़ें - मात्र 6 दिन का मौका, 819 का गैस सिलेंडर 119 में लीजिए, बंपर ऑफर

  • दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी दूरंतो एक्सप्रेस (02265/02266)

सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 11 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात्रि 10.20 बजे सराय रोहिल्ला से चलेगी।

वापसी में जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार,शनिवार और सोमवार को शाम 07.15 बजे रवाना होगी। मार्ग में यह सिर्फ लुधियाना स्टेशन पर ठहरेगी।

यह भी पढ़ें -  मालदीव में वेकेशंस इंजॉय कर रही दीया मिर्जा ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें

  • चेन्नई-हज़रत निजामुद्दीन गरीबरथ (06151/06152)

सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 10 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को चेन्नई से सुबह 06.05 बजे रवाना होगी। वापसी दिशा में 12 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से अपराह्न 03.35 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें - झाँसी मंडल में अब दोगुनी से अधिक औसत रफ्तार से दौड़ेंगी ये ट्रेनें

  • मदुरै-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (06155/06156)

सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 20 अप्रैल से प्रत्येक रविवार और मंगलवार को मदुरई से मध्यरात्रि 00.50 बजे चलेगी।

वापसी दिशा में 22 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 05.20 रवाना होगी।

यह भी पढ़ें - जाह्नवी कपूर लग रहीं बेहद खूबसूरत, नियोन कलर की ड्रेस में तस्वीरें हुईं वायरल

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0