बांदा की 12 बालू खदानों को किसने किया ब्लैक लिस्टेड? बुन्देलखण्ड न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट

जिले में केन, यमुना, बागै आदि नदियों में लगभग दो दर्जन खदानों के पट्टे हैं। अधिकांश बड़ी खदानों के पट्टे बाहरी कंपनियों और रसूख वालों ने हथिया रखे हैं। ई-टेंडर से इन्हें पांच वर्ष के लिए खदानें आवंटित की गई हैं.....

Feb 2, 2021 - 13:25
Feb 2, 2021 - 13:43
 0  2
बांदा की 12 बालू खदानों को किसने किया ब्लैक लिस्टेड? बुन्देलखण्ड न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट
बालू खदान, फाइल फोटो

@ सचिन चतुर्वेदी, प्रधान सम्पादक

जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह इस समय जनपद में संचालित बालू खदानों पर लगातार शिकंजा कस रहे हैं।इसी कड़ी में कड़ा रुख अपनाते हुए जिला अधिकारी ने  आज एक दर्जन खदान संचालकों को रिकवरी नोटिस जारी करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। जिससे पट्टा धारकों में हड़कंप मच गया है।

जिले में केन, यमुना, बागै आदि नदियों में लगभग दो दर्जन खदानों के पट्टे हैं। अधिकांश बड़ी खदानों के पट्टे बाहरी कंपनियों और रसूख वालों ने हथिया रखे हैं। ई-टेंडर से इन्हें पांच वर्ष के लिए खदानें आवंटित की गई हैं।

पट्टे की शर्त में बालू खनन की सालाना मात्रा शामिल रहती है, लेकिन पट्टाधारकों ने गाइडलाइन और एनजीटी तथा कोर्ट आदि के आदेशों और नियमों को दरकिनार कर भारी भरकम मशीनों से रात-दिन खनन की होड़ लगा दी। नतीजे में जो बालू पांच सालों में निकाली जानी थी, वह सालभर में ही खत्म हो गई।

यह भी पढ़ें - बाँदा : टीबी की जांच के लिए तीन ट्रूनेट मशीन लगाई,एक घंटे में मिलेगी जांच रिपोर्ट

अब खदानें खोखली हो जाने पर निर्धारित रॉयल्टी की नियमित अदायगी पट्टाधारकों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही है। कई पट्टाधारक अपनी खदानें सरेंडर की फिराक में हैं। वह रॉयल्टी भी नहीं जमा कर रहे। बकायेदार एक दर्जन कंपनियों को डीएम आनंद कुमार सिंह ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। उनके पते पर नोटिस भेजी गई है। 

इस संबंध में जिला अधिकारी द्वारा  बताया गया कि जिन पट्टा धारकों ने माह जुलाई 2020 से अब तक पट्टा विलेख में उल्लेखित शर्तों के तहत निर्धारित तिथि तक बकाया देयों की धनराशि जमा नहीं की है।

उनके पट्टे निरस्त कर दिए गए हैं और बकाया धनराशि के संबंध में वसूली प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है और ऐसे खनन पट्टा धारकों का नाम जिसके द्वारा खनन के दौरान अवैध खनन, परिवहन  ओवरलोडिंग  तथा पट्टा शर्तों का उल्लंघन किया गया है उन्हें काली सूची में डाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : आईजी चित्रकूट धाम परीक्षेत्र पहुंचे पुलिस लाइंस 

जिन्हें काली सूची में डाला गया है उनमें मैसर्स ए डी एग्रो  फूड्स प्राइवेट लिमिटेड इन्दौर, पट्टा क्षेत्र ग्राम खपटिहा कला, आर एस आई स्टोन वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड भोपाल पट्टा क्षेत्र ग्राम लहूरेटा, त्रिपाठी कंस्ट्रक्शन कर्वी चित्रकूट पट्टा

क्षेत्र ग्राम तेरा (ब), केम्स इंफ्रा डेवलपर्स अलीगढ़ क्षेत्र खपटिहा कला ,मैसर्स  स्टार नेट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता पट्टा क्षेत्र ग्राम कोलावल रायपुर ,सिल्वर लाइन ऑटोमोबाइल्स सतना मध्य प्रदेश पट्टा क्षेत्र ग्राम साड़ी खादर, राजकुमार गुप्ता जिला रामपुर पट्टा क्षेत्र ग्राम दुरेडी,  यूफोरिया माइन्स एंड मिनरल्स भोपाल मध्य प्रदेश पट्ठा

क्षेत्र ग्राम लड़ाका पुरवा, एस के इंटरप्राइजेज लखनऊ पट्टा क्षेत्र ग्राम जौहरपुर, नव आरुषि ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड जिला इटावा पट्टा क्षेत्र खपटिहा कला, साईं चरण इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर पट्टा क्षेत्र खपटिहा कला, जय अंबे कंस्ट्रक्शन कंपनी मुरैना मध्य प्रदेश पट्टा क्षेत्र ग्राम सादी मदनपुर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - झाँसी : मंदिरों की जमीन पर हो रहे कब्जे और भू-माफियाओं के खिलाफ अपर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 2
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.