राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या...

Jan 8, 2026 - 17:56
Jan 8, 2026 - 18:03
 0  37
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मवई टोल प्लाजा पर कैटल कैचर वाहन तैनात, कोहरे में दुर्घटना रोकथाम की दिलाई गई शपथ

बांदा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 3033/तीस-3-2025 दिनांक 31 दिसंबर 2025 के निर्देशों के क्रम में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार 08 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के आठवें दिवस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के मवई टोल प्लाजा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व के.डी. सिंह, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) झाँसी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एक्सप्रेसवे पर छुट्टा घूम रहे पशुओं से हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से अध्यक्ष, जिला पंचायत बांदा की ओर से उपलब्ध कराई गई कैटल कैचर वाहन को मवई टोल प्लाजा पर सम्बद्ध किया गया। कैटल कैचर वाहन की चाबी विधिवत रूप से टोल प्लाजा प्रबंधक को सौंपी गई।

कोहरे को लेकर विशेष सतर्कता
कोहरे के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में समस्त टोल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
इसके अतिरिक्त शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान बिना हेलमेट के 60, बिना सीट बेल्ट के 15, रांग साइड ड्राइविंग के 18, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने के 10 तथा अन्य अभियोगों में कुल 25 चालान किए गए।

अधिकारी व गणमान्य रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सौरभ कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, उदयवीर सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), श्याम लाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, वीरेन्द्र नाथ राजभर, यात्री मालकर अधिकारी, सुनील चौधरी, प्रबंधक मवई टोल प्लाजा, ट्रक यूनियन के पदाधिकारी जयराम सिंह व जय सिंह, मीडिया कर्मी, टोल कर्मी तथा प्रवर्तन स्टाफ के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0