बाँदा : कैट ने सर्राफा व्यवसाई के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की

कंफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स {कैट} की ओर से बुंदेलखंड संयोजक मयंक गुप्ता सर्राफ..

Feb 6, 2021 - 12:47
 0  6
बाँदा : कैट ने सर्राफा व्यवसाई के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की

कंफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स {कैट} की ओर से बुंदेलखंड संयोजक मयंक गुप्ता सर्राफ, पुष्कर द्विवेदी, अनुराग चंदेरिया ने जबरापुर में मारे गये सर्राफा व्यवसाई जितेंद्र सोनी के परिजनों से मुलाकात की एवं प्रशासन द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही पर असंतोष जताते हुये अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की माँग की।

बताते चले कि फतेहगंज थाना क्षेत्र के जबरापुर गांव के रहने वाले छोटा उर्फ जितेंद्र सोनी (32) पुत्र शिवचरन की बघेलाबारी तिराहे पर जेवरात की दुकान  हैं। बताते हैं कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे दुकान बंद करके बाइक में घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें - बाँदा : थाने में मुकदमा लिखाने जा रहे युवक की हत्या 

इसी दौरान रास्ते में गांव के पास नट बाबा स्थान के सामने पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनको पीछे से आकर रोक लिया।

फिर बदमाशों ने उनकी कनपटी पर सटाकर गोली मारी। गोली लगते ही वह गिर पड़े। इसके बाद बदमाश जेवरों से भरा बैग लेकर भाग निकले। सर्राफा व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या की घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।

कैट द्वारा प्रदेश सरकार से मारे गये व्यापारी के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा राशि एवं एक परिजन को सरकारी नौकरी प्रदान करने की भी माँग की गयी है।

यह भी पढ़ें - एक ही पौधे में टमाटर और बैंगन की सब्जियां उगी, शोध का कमाल

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1