महिला सम्मान पर हमला बर्दाश्त नहीं: समाजवादी महिला सभा ने नीतीश कुमार की घटना की कड़ी निंदा
समाजवादी महिला सभा जनपद बाँदा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला डॉक्टर का नकाब जबरन खींचने की कथित घटना...
राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर पद से बर्खास्तगी की मांग
बाँदा। समाजवादी महिला सभा जनपद बाँदा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला डॉक्टर का नकाब जबरन खींचने की कथित घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। महिला सभा ने इस घटना को महिला सम्मान, भारतीय संस्कृति और नारी अस्मिता पर सीधा हमला बताया।
महिला सभा ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए बयानों को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे वक्तव्यों से महिला गरिमा को ठेस पहुँचती है। संगठन ने स्पष्ट किया कि किसी भी रूप में महिलाओं के अपमान को स्वीकार नहीं किया जा सकता।
जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल के नेतृत्व में समाजवादी महिला सभा की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित यूपी मंत्री संजय निषाद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पद से बर्खास्त किए जाने तथा उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
महिला सभा ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक मूल्यों को भी ठेस पहुँचाने वाला है। संगठन ने इस घटना में शामिल सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की अपील की है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी एवं समाजवादी महिला सभा पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर आवाज उठा रही है और जगह-जगह ज्ञापन देकर महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
