बाँदा रोड शो में अनुराग ठाकुर की हुंकार, अखिलेश 100 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएंगे
बांदा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बांदा सदस्य प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी..

बांदा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बांदा सदस्य प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी के पक्ष में रोड शो शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार भी बुंदेलखंड में कमल खिलेगा। अखिलेश यादव सात चरण के बाद भी 100 का आंकड़ा नहीं छू पाएंगे।
यह भी पढ़ें - हमीरपुर में पोलिंग बूथों पर हुई वोटों की बारिश, 64.35 फीसदी मतदान
श्री ठाकुर का रोड शो दोपहर में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से शुरू हुआ। वह खुली गाड़ी में बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी के साथ जनता का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। साथ ही जनता से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार जिस तरह की लहर दिखाई पड़ रही है उससे निश्चित है कि बुंदेलखंड में एक बार फिर कमल खिलने वाला है और भाजपा की भारी जीत होने वाली है।
उन्होंने कहा कि सपा के अखिलेश यादव सात चरण के बाद भी सौ का आंकड़ा नहीं छू पाएंगे और 10 मार्च के बाद उनका बयान आएगा कि ईवीएम बेवफा थी। उनके साथ रोड शो में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा भी चल रहे थे। रोड शो के दौरान जगह जगह उनका स्वागत हो रहा है। लोग फूल बरसा रहे हैं। उनका यह काफिला जीआईसी ग्राउंड से मुख्य बाजार होते हुए शहर के विभिन्न मार्गाे से होकर गुजरा। काफिले में हजारों की तादाद में समर्थक भाजपा का झंडा लिए हुए चल रहे थे। जो जय श्री राम का उद्घोष भी कर रहे थे। बांदा सदर में रोड शो के बाद दोपहर 3बजे के बाद उनका बांदा जनपद के ही तिंदवारी विधानसभा में रोड शो होगा।
यह भी पढ़ें - बाँदा में मतदान के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम, मतदान केंद्र पर बाहर की फोर्स तैनात होगी
यह भी पढ़ें - बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी मांग रहे हैं डोर टू डोर वोट, मिल रहा है भारी जनसमर्थन
उत्तर प्रदेश में सिर्फ़ उमंग, उत्साह, उल्लास है…क्योंकि आएँगे तो योगी ही।
बाँदा में इस विशाल रोड शो में उमड़े जनसैलाब ने बता दिया कि यहाँ सिर्फ़ कमल खिलेगा। pic.twitter.com/bE4lnPsQTi — Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 21, 2022
What's Your Reaction?






