हमीरपुर में पोलिंग बूथों पर हुई वोटों की बारिश, 64.35 फीसदी मतदान

जिले में विधानसभा की दो सीटों के लिए तीसरे चरण के मतदान में बम्फर वोटिंग हुई। दोनों विधानसभाओं में 64.35 फीसदी से अधिक मतदान हुआ..

Feb 21, 2022 - 04:51
Feb 21, 2022 - 04:53
 0  7
हमीरपुर में पोलिंग बूथों पर हुई वोटों की बारिश, 64.35 फीसदी मतदान
  • हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में हुई सर्वाधिक वोटिंग

जिले में विधानसभा की दो सीटों के लिए तीसरे चरण के मतदान में बम्फर वोटिंग हुई। दोनों विधानसभाओं में 64.35 फीसदी से अधिक मतदान हुआ, जिसमें सर्वाधिक राठ विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ। एक गांव में मतदान ग्रामीणों के विरोध के कारण नहीं हो सका। जिले में सदर एवं राठ विधासभा क्षेत्रों में रविवार को मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच कराए गए। शुरू में मतदान धीमी गति से चला लेकिन ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया तो मतदान भी बढ़ता गया।

972 पोलिंग बूथों पर बम्फर वोटों का बारिश होने से पिछले कई चुनावों के रिकार्ड ही टूट गए है। बूढ़े और दिव्यांगों के साथ ही महिलाओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 494 पोलिंग बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स के निगरानी में मतदान कराए गए। शाम तक यहां 63.87 फीसदी से अधिक वोट पड़े जबकि राठ विधानसभा क्षेत्र के 478 बूथों पर 64.84 फीसदी वोट पड़े।

यह भी पढ़ें - बाँदा में मतदान के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम, मतदान केंद्र पर बाहर की फोर्स तैनात होगी

  • बीमार और बूढ़ी महिलाओं में भी दिखा गजब का उत्साह

यहां के सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य ने बताया कि अभी तक पूरे जिले में 64.35 फीसदी से अधिक मतदान होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि अभी बूथों से रिपोर्ट आनी बाकी है जिससे मतदान का प्रतिशत थोड़ा बढ़ भी सकता है।

उल्लेखनीय है कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 411026 मतदाताओं में 188101 महिला मतदाता है वहीं राठ विधानसभा क्षेत्र में 399083 मतदाता है। इनमें 182018 महिला मतदाता है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अबकी बार 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

यह भी पढ़ें - बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी मांग रहे हैं डोर टू डोर वोट, मिल रहा है भारी जनसमर्थन

  • पिछले कई चुनावों के मतदान के टूटे रिकार्ड

हमीरपुर में वर्ष 2012 के चुनाव में 59 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था, जिसमें हमीरपुर सदर में 59.79 फीसदी तथा राठ विधानसभा क्षेत्र में 59 फीसदी मतदान हुआ था। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पूरे जिले में 62.67 फीसदी मतदान हुआ था।

वहीं 2019 में विधानसभा के उपचुनाव में 47.98 फीसदी वोटिंग हुई थी। अबकी बार जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 64.35 फीसदी से अधिक मतदान होने से अधिकारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। हालांकि एक गांव में मतदान नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें - बांदा में अमित शाह को क्यों दिखाई दिया पाकिस्तान, वजह ये रही

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2