415 दिन की लंबी पारी खेलने वाले अनुराग पटेल हुए आउट, दीपा रंजन को मिली जिले की कमान

16 सितंबर 2021 से जिले की कमान संभाल कर जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने लम्बी पारी खेली। इस दौरान नदियों व तालाबों...

Nov 5, 2022 - 07:06
Nov 5, 2022 - 07:31
 0  3
415 दिन की लंबी पारी खेलने वाले अनुराग पटेल हुए आउट, दीपा रंजन को मिली जिले की कमान

बांदा

16 सितंबर 2021 से जिले की कमान संभाल कर जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने लम्बी पारी खेली। इस दौरान नदियों व तालाबों को पुनर्जीवित करने का संकल्प लेकर  यूपी रत्न का अवार्ड हासिल किया। 1 साल 50 दिन में जिले में रहकर एक अलग छाप छोड़ी और लोगों के दिल में जगह बनाई। उनके स्थानांतरण के बाद जिले की कमान श्रीमती दीपा रंजन को मिली है। वह जिला अधिकारी के रूप में दूसरी महिला जिलाधिकारी होंगी।

यह भी पढ़ें - खेती में अभिरूचि व बुन्देलखण्ड मेें जलवायु परिवर्तन के कारण पलायन शुरू हुआःरामकेश निषाद

आईएएस दीपा रंजन बिहार की रहने वाली थीं। उन्होंने बीए (ऑनर्स) भूगोल में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए कोचिंग ज्वाइन की और अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की। दीपा रंजन को 52वीं रैंक मिली। यूपीएससी की परीक्षा पास करना उनके लिए आसान नहीं था। क्योंकि जब वह बहुत छोटी थी।, तभी से उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। तभी से उनके परिवार का सपोर्ट सिस्टम उनके चाचा ही थे।

ias officer deepa ranjan

यह भी पढ़ें - झांसी में मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस में क्षमता से अधिक लोड होने पर इंजन फेल

पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें अपने पारिवारिक मुद्दों का भी प्रबंधन करना पड़ा। उन्हे खुद पर भरोसा था कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर लेगी इसलिए उसने अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ा। वह 2013 बैच की हैं। उन्हें पहले दीपा अग्रवाल नाम से जाना जाता था लेकिन उन्होंने 2016 में अपना नाम बदलकर दीपा रंजन कर लिया।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बनाः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री

श्रीमती रंजन ने मसूरी से ट्रेनिंग कर अयोध्या में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हापुड में चीफ डेवलपमेंट आफिसर लखनऊ में एडिशनल हाउसिंग कमिश्नर व बदायूं में जिलाधिकारी के रूप में कार्य किया है। उनका जिला अधिकारी के रूप में कार्य करने का अनुभव करीब एक साल नौ माह का ही है। 2013 बैच की आई ए एस श्रीमती दीपा रंजन बांदा की दूसरी महिला जिला अधिकारी होंगी। वहीं तत्कालीन जिलाधिकारी अनुराग पटेल को प्रतीक्षारत रखा गया है

यह भी पढ़ें - 66 करोड़ की लागत से बन रहे अटल आवासीय विद्यालय में मिली खामियां, डीएम ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1