झांसी में मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस में क्षमता से अधिक लोड होने पर इंजन फेल
मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस के पार्सल यान में क्षमता से अधिक पार्सल भर दिए जाने से ट्रेन का इंजन फेल हो गया। गाड़ी आगे...
मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस के पार्सल यान में क्षमता से अधिक पार्सल भर दिए जाने से ट्रेन का इंजन फेल हो गया। गाड़ी आगे ही नहीं बढ़ सकी। इस वजह से वह करीब एक घंटे तक झांसी जंक्शन पर ही खड़ी रही।
यह भी पढ़ें - खेती में अभिरूचि व बुन्देलखण्ड मेें जलवायु परिवर्तन के कारण पलायन शुरू हुआःरामकेश निषाद
शुक्रवार रात करीब दस बजे मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर चार पर आकर खड़ी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झांसी स्टेशन से भी पार्सल लोड किए गए लेकिन, जब गाड़ी के चलने का समय हुआ तब अधिक लोड होने से इंजन आगे नहीं बढ़ सका।
यह भी पढ़ें - 66 करोड़ की लागत से बन रहे अटल आवासीय विद्यालय में मिली खामियां, डीएम ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश
इसके बाद पार्सल यान को खाली कराना पड़ा। उसे खाली कराने के बाद इंजन को री-स्टार्ट करके उसे आगे रवाना किया गया। गाड़ी करीब एक घंटे तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बनाः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री