66 करोड़ की लागत से बन रहे अटल आवासीय विद्यालय में मिली खामियां, डीएम ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

जनपद में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का गुरुवार को जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने औचक निरीक्षण...

66 करोड़ की लागत से बन रहे अटल आवासीय विद्यालय में मिली खामियां, डीएम ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

जनपद में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का गुरुवार को जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां पाई गई है। जिन्हें देख देखकर जिला अधिकारी ने परियोजना के अंतर्गत कराए गए संपूर्ण कार्यों की गुणवत्ता की तकनीकी जांच तथा उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें - चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बनाः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री

जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं के स्थलीय सत्यापन के अर्न्तगत  जिलाधिकारी बांदा  अनुराग पटेल द्वारा अटल आवासीय विद्यालय, बांदा के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बॉदा, तकनीकी अधिकारी के रूप में अजय कुमार, सहा अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रा.ख. बॉंदा, स्वर्ण सिंह, सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड (भवन), बांदा एवं परियोजना कन्सलटेन्ट मेसर्स मुरलेज तथा फर्म ठेकेदार मेसर्स जी.एस.एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

Atal-Residential School

यह भी पढ़ें - चित्रकूटः राम वनगमन मार्ग को एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव

इस मौके पर अधिशाषी अभियन्ता, निर्माण खण्ड (भवन), लोनिवि द्वारा अवगत कराया गया कि यह परियोजना 13 फरवरी 2020 को स्वीकृत हुई है। परियोजना की स्वीकृत लागत 66.79 करोड़ है तथा परियोजना के लिए गठित अनुबन्ध की लागत  60.75 करोड रू. है। इस परियोजना पर 25 मार्च 2021 को कार्य प्रारम्भ कराया गया तथा परियोजना की कार्य समाप्ति की तिथि 24 जून, 2022 निर्धारित थी। वर्तमान में इस परियोजना की कार्य समाप्ति की सम्भावित तिथि 31मार्च 2023 है। वर्तमान में परियोजना पर 62 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है।

Atal Residential School

यह भी पढ़ें - इंटरनेट के जरिये दोस्ती कर पोर्ट ब्लेयर की युवती को बनाया हवश का शिकार

जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के अन्दर एकेडमिक ब्लाक, ब्ययाज हास्टल, गर्ल्स हास्टल, टाइप-3 आवास (तीन ब्लाक) प्रधानाचार्य आवास, टाइप-1 एवं टाइप-2 आवास, बाउन्ड्रीवाल 1000 मी., कैन्टीन एवं सब स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्याे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एकेडमिक ब्लाक  तथा प्रिसिपल रेजीडेन्स में स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण पाया गया। छात्र छात्रावास के भूतल पर स्लैब कार्य 77 प्रतिशत पूर्ण है। छात्रावास में बीमों में सैगिंग व हनीकॉम्बिंग पाई गई।

यह भी पढ़ें - कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू, 45 से 50 मिनट में पूरा होगा सफर

 सटरिंग की क्वालिटी खराब होने के कारण जगह-जगह स्लैब झुकी हुई पाई गई तथा जगह-जगह बीमों में सैगिंग व हनीकॉम्बिंग पाई गई। इसी प्रकार गर्ल्स हास्टल तथा ब्यॉज हास्टल में भूतल व प्रथम तल में सटरिंग की क्वालिटी ठीक न होने से जगह-जगह बीमों में हनीकॉम्बिंग पाई गई। टाइप-1 आवास, टाइप-3 आवास ए ब्लाक, टाइप-3 आवास बी ब्लाक, टाइप-3 आवास सी ब्लाक में स्टैक्चर का कार्य पूर्ण पाया गया तथा फिनीसिंग का कार्य शेष पाया गया। इस पर जिलाधिकारी द्वारा परियोजना के अन्तर्गत कराये गये सम्पूर्ण कार्याे की गुणवत्ता की तकनीकी जांच कराये जाने तथा उच्च स्तरीय जांच के लिए भी शासन को प्रस्ताव प्रेषित कराये जाने के निर्देश दिये गये।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0