सैम मैम बच्चों को केन्द्र में भर्ती करें, दिलायें स्वास्थ्य लाभ : डीएम

डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई...

Jan 31, 2024 - 00:36
Jan 31, 2024 - 00:39
 0  3
सैम मैम बच्चों को केन्द्र में भर्ती करें, दिलायें स्वास्थ्य लाभ : डीएम

जिला पोषण समिमति की बैठक में बिन्दुवार समीक्षा कर दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें लर्निंग लैब, पोषण वाटिका का निर्माण, हाट कुक्ड योजना, बृद्धि निगरानी, सैम प्रबंधन, ई कवच पोर्टल, पोषण ट्रैकर, वजन मशीनों की उपलब्धता, पोषण पुनर्वास केंद्र, रैनवाटर हार्वेस्टिंग, एलईडी की व्यवस्था, टीएचआर, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, बीएचएसएनडी शेसन, एनेमियामुक्त भारत आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

यह भी पढ़े : दशरथ घाट : भगवान राम ने इसी स्थल पर अपने पिता का किया था पिंडदान

उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रत्येक माह निरीक्षण अवश्य करें। सैम प्रबंधन में जो बच्चे सामान्य हो गये है उनको ई कवच पोर्टल से हटाया जाए। लक्ष्य के अनुरूप प्रत्येक माह पोषण पुनर्वास केंद्रों में सैम मैम बच्चों को भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जो शासन से आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के लिए दिशा निर्देश हैं उसी के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित कराए। पोषाहार का वितरण व हाट कुक्ड योजना के अंतर्गत भोजन का वितरण बच्चों के मध्य सही तरीके से कराया जाए। कहीं से कोई समस्या नहीं आना चाहिए। वजन मशीनें खराब है तो उन्हें ठीक कराया जाए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन मशीनें, स्टेडियोमीटर, इन्फैन्टोमीटर व अन्य सामग्री नहीं है वहां पर तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कराए। बीएचएसएनडी सेशन के दौरान निरीक्षण अवश्य करें।

यह भी पढ़े : कुलपति ने पुण्यतिथि पर बापू को अर्पित किए श्रद्धासुमन

बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई पीके मिश्रा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेमदास, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : संगठन को मजबूत करने का किया जा रहा है कार्य : आशीष पटेल

यह भी पढ़े : चित्रकूट : किसान की धारदार हथियार से वार कर हत्या

यह भी पढ़े : कार्यकर्ता ग्रामीणों से करेंगे जनसंवाद

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0