विवाह सम्बन्धी कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर फटने से हुआ गंभीर हादसा

जनपद माहोबा के थाना खन्ना क्षेत्र के अन्तर्गत घरेलू कार्यक्रम के दौरान खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट जाने से गंभीर हादसा हो..

विवाह सम्बन्धी कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर फटने से हुआ गंभीर हादसा

जनपद माहोबा के थाना खन्ना क्षेत्र  के अन्तर्गत घरेलू कार्यक्रम के दौरान खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट जाने से गंभीर हादसा हो गया जिसमें नवविवाहिता सहित एक दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गयी। मामला थाना खन्ना ग्राम माझा थोक मजरा सिरसी कला का है जिसमे स्वर्गीय मुन्ना श्रीवास की पुत्री जिसकी शादी विगत 9 फरवरी को हुई थी, आज परिवार में दूसरी विदा का कार्यक्रम था जिसमें गरौठा निवासी ससुराली पक्ष आया हुआ था, उसी दौरान पारिवारिक आयोजन में खाना बनाते समय घर के आंगन में छोटा गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई है।

यह भी पढ़ें - रामनरेश तिवारी को पीयूटीएल में स्वतंत्र निदेशक बनाये जाने पर बुन्देलखण्ड में हर्ष

इस सूचना पर फायर सर्विस यूनिट द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया एवं सभी घायलों को तत्काल महोबा जिला चिकित्सालय लाया गया जिसमें लगभग नवविवाहिता के साथ आधा दर्जन महिलाएं थी। घायलों की हालत गंभीर देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद सभी को झाँसी मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया । घटना की जानकारी मिलते हुये तुरंत जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोबा जिला चिकित्सालय पहुंचे एवं परिवारीजनों को बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया गया ।

घायलों में सुखरानी पत्नी चेतराम उम्र 46 वर्ष, बिट्टन पत्नी  स्वर्गीय आसाराम उर्फ मुन्ना लाल उम्र 40 वर्ष, सुशीला पत्नी  शिवकुमार उर्फ बबलू उम्र 30 वर्ष,. प्रेमा पत्नी राम अवतार उम्र 35 वर्ष, सुधा पत्नी  राम कुमार उम्र 32 वर्ष,जमुनिया पत्नी रामनाथ उर्फ बरा उम्र 70 वर्ष,अंजलि पत्नी प्रवेश उम्र 20 वर्ष  महोबा गंभीर रूप से झुलस गई हैं। जिन्हे एंबुलेंस व प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल महोबा इलाज हेतु लाया गया। सभी को झांसी मेडिकल कालेज रिफर किया गया है। फायर टीम ने आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है।

यह भी पढ़ें - महोबा सराफा व्यापारियों का प्रशासन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन

यह भी पढ़ें - 27 साल पुराना हुआ महोबा जिला, राजनैतिक महत्त्वकांक्षा के त्याग से हुआ गठन

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
2
wow
2