बांदा में 7960 डोज पहुंची कोरोना वैक्सीन, चार बूथों पर होगा वैक्सीनेशन

जनपद में कोरोना के खिलाफ जंग की तैयारी पूरी कर ली गई है आज 7960  डोज कोरोना..

Jan 15, 2021 - 12:14
Jan 15, 2021 - 12:17
 0  1
बांदा में 7960 डोज पहुंची कोरोना वैक्सीन, चार बूथों पर होगा वैक्सीनेशन

जनपद में कोरोना के खिलाफ जंग की तैयारी पूरी कर ली गई है

आज 7960  डोज कोरोना वैक्सीन पहुंचने पर कल चार बूथो पर होने वाले वैक्सीनेशन के बारे में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

इस सम्बन्ध में आज जिला अधिकारी, बांदा द्वारा जिला वैक्सीन भण्डार में नवनिर्मित कक्ष का निरीक्षण किया मण्डलीय वैक्सीन भण्डार से जनपद बांदा हेतु आवंटित 7960 डोज (796 वायल) कोविड-19 वैक्सीन बैच नं0-412र्0012 सीरम इन्स्टीट्यूट पुणे कम्पनी की कोवीसील प्राप्त हो गयी है ।

यह भी पढ़ें - बांदा में भी शुरू हुआ मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान

जिसे सीएचसी अतर्रा, पीएचसी महुआ एवं पीपीसी बांदा को आवश्यकतानुसार वितरित कर दिया गया ।

इस अवसर पर डा. एनडी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा, डा. आरएन प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा, डा. एमसी पाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बांदा, डा. मीनाक्षी एस.एम.ओ. डब्लूएचओ, फुजैल अहमद डीएमसी यूनीसेफ, बांदा, श्रीमती राधा शर्मा एआरओ आरआई एवं डीवीएस बांदा का स्टाफ मौजूद था । 

यह भी पढ़ें - बाँदा: हिंसक गायों को पकड़ने के लिए बुलाई गई डार्ट गन एवं विशेषज्ञों की टीम

कल 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन लांच प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश में किया जाना है ।

इसी क्रम में जनपद में 4 सत्र स्थलों राजकीय मेडिकल कालेज बांदा, जिला पुरूष चिकित्सालय बांदा, सीएचसी. अतर्रा एवं सीएचसी बहेरी में वैक्सीनेशन लांच कर हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण किया जायेगा । इसके लिये समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं ।वैक्सीन भंडार का निरीक्षण करने के बाद जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जिले में 4 बूथों पर सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - गरीब किसान को खत्म करने, मुट्ठी भर लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा लायी कृषि

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1