आचार संहिता के उल्लंघन पर उप्र में अब तक 471 एफआईआर दर्ज, 27.71 लाख लोग पाबन्द

विधानसभा चुनाव के समय जारी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में उत्तर प्रदेश में अब तक विभिन्न धाराओं में 471 एफआईआर दर्ज करायी गयी है..

Jan 29, 2022 - 02:25
Jan 29, 2022 - 02:27
 0  1
आचार संहिता के उल्लंघन पर उप्र में अब तक 471 एफआईआर दर्ज, 27.71 लाख लोग पाबन्द
आचार संहिता के उल्लंघन पर उप्र में अब तक 471 एफआईआर दर्ज..

लखनऊ,

  • सार्वजनिक और निजी स्थानों से अब तक हटायी गयी 65.99 लाख प्रचार सामग्री

विधानसभा चुनाव के समय जारी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में उत्तर प्रदेश में अब तक विभिन्न धाराओं में 471 एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 27,71,933 लोगों को पाबन्द किया गया हैं।

यह भी पढ़ें - उप्र विधान परिषद की 36 सीटों के लिये चुनाव घोषित, मतदान दो चरणों में

  • अब तक सात लाख लीटर शराब एवं 6991 किग्रा ड्रग्स जब्त

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को यहां बताया कि विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 65,99,088 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 49,47,613 एवं निजी स्थानों से 16,51,475 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 3,54,357 पोस्टर के 22,11,873 बैनर के 15,83,289 तथा 7,98,094 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 1,58,581 पोस्टर के 7,36,097 बैनर के 4,67,339 तथा 2,89,458 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

यह भी पढ़ें - बांदा सदर विधानसभा - भाजपा के सामने दूसरी बार जीत बरकरार रखने की चुनौती

  • प्रदेश में अब तक 18.85 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 7,78,213 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 472 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 1337 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 27,71,933 लोगों को पाबन्द किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 471 एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 49 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 6424 शस्त्र, 6689 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 180 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 110 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें - बांदा सदर सीट से सपा ने पूर्व मंत्री विवेक सिंह की पत्नी मंजुला सिंह को प्रत्याशी बनाया

  • जमा कराये गये 7.78 लाख लाइसेन्सी शस्त्र, 472 लाइसेन्स जब्त एवं 1337 निरस्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक लगभग 16 करोड़ रूपये मूल्य की 7,04,202 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 18.85 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है, जिसमें से लगभग 65.38 लाख रुपये का कैश आज बरामद किया गया है।

इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 25.53 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 6991 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसमें से 48.41 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 143.48 किग्रा ड्रग्स आज जब्त किया गया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अब तक 95.96 लाख रुपये मूल्य की 86.76 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं भी बरामद की गयी हैं।

यह भी पढ़ें - झांसी विधानसभा सीट - जहां सपा को जीत नसीब नही हुई

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2