उप्र विधान परिषद की 36 सीटों के लिये चुनाव घोषित, मतदान दो चरणों में

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्थानीय निकाय क्षेत्र की 36 सीटों के लिये चुनाव की घोषणा कर दी है..

Jan 29, 2022 - 00:56
Jan 29, 2022 - 01:06
 0  9
उप्र विधान परिषद की 36 सीटों के लिये चुनाव घोषित, मतदान दो चरणों में
उप्र विधान परिषद की 36 सीटों के लिये चुनाव घोषित..
  • तीन और सात मार्च को मतदान, 12 मार्च को होगी मतगणना

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्थानीय निकाय क्षेत्र की 36 सीटों के लिये चुनाव की घोषणा कर दी है। यह चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण में 29 क्षेत्रों की 30 सीटों के लिये तीन मार्च को और दूसरे चरण में सात मार्च को छह सीटों के लिये मतदान होगा। दोनों चरणों की मतगणना 12 मार्च को होगी।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार रात बताया कि पहले चरण की 30 सीटों के लिये अधिसूचना चार फरवरी को जारी की जायेगी। इस चरण के उम्मीदवार 11 फरवरी तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 14 फरवरी को होगी और 16 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण का मतदान तीन मार्च को सुबह आठ से अपराह्न चार बजे तक होगा।

यह भी पढ़ें - बांदा सदर विधानसभा - भाजपा के सामने दूसरी बार जीत बरकरार रखने की चुनौती

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में छह सीटों पर होने वाले चुनाव की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी की जायेगी। उम्मीदवार 17 फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

दूसरे चरण का मतदान सात मार्च को सुबह आठ से अपराह्न चार बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय निकाय क्षेत्र में दो सदस्यों का चुनाव होगा। जबकि शेष सभी क्षेत्रों में एक सदस्य का चुनाव होगा। गौरतलब है कि तीन और सात मार्च को ही उप्र विधानसभा चुनाव के छठे व सातवें चरण के मतदान भी होने हैं।

यह भी पढ़ें - बांदा सदर सीट से सपा ने पूर्व मंत्री विवेक सिंह की पत्नी मंजुला सिंह को प्रत्याशी बनाया

यह भी पढ़ें - झांसी विधानसभा सीट - जहां सपा को जीत नसीब नही हुई

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2