उप्र में कोरोना प्रसार पर मुख्यमंत्री योगी बोले, प्रतिदिन एक लाख टेस्ट का लक्ष्य करें हासिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना को हराने के लिए आवश्यक है कि कोरोना वायरस से एक कदम आगे का विजन रखा जाए...

Jul 24, 2020 - 18:09
Jul 24, 2020 - 18:09
 0  8
उप्र में कोरोना प्रसार पर मुख्यमंत्री योगी बोले, प्रतिदिन एक लाख टेस्ट का लक्ष्य करें हासिल
Uttar Pradesh CM Yogi Aadityanath

लखनऊ

  • कहा-कोरोना को हराने के लिए उससे एक कदम आगे का विजन रखा जाए

उन्होंने प्रदेश में 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने के लिए कार्ययोजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किया जाना जरूरी है।

30 लाख की आबादी वाले जिलों में प्रतिदिन 02 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट हों

मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 30 लाख से अधिक की आबादी वाले जनपदों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा 2 हजार टेस्ट प्रतिदिन तथा इससे कम जनसंख्या वाले जिलों में कम से कम 1,000 टेस्ट प्रतिदिन रैपिड एंटीजन टेस्ट विधि के माध्यम से किए जाएं। आरटीपीसीआर के माध्यम से प्रदेश में 35 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं।

यह भी पढ़ें : धर्म नगरी चित्रकूट के पर्यटन विकास को संकल्पित है योगी सरकार - चन्द्रिका उपाध्याय

लखनऊ सहित सात जनपदों में बरती जाए विशेष सतर्कता

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर तथा बलिया में विशेष सतर्कता बरतते हुए डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य सघन रूप से किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में टेस्टिंग किट, दवाई, वेंटीलेटर तथा अन्य जरूरी सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए समय से सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाएं।

सर्वे गतिविधियों को मिशन मोड पर किया जाए संचालित

मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्विलांस टीम द्वारा प्रभावी ढंग से मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य किया जाए। उन्होंने इन टीमों को पूरी तरह सक्रिय रखते हुए कार्यों की माॅनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे गतिविधियों को मिशन मोड पर संचालित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

जरूरत के मुताबिक निजी अस्पतालों को ​कोविड चिकित्सालय में करें परिवर्तित

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन आवश्यकतानुसार निजी चिकित्सालयों को कोविड अस्पतालों में परिवर्तित करने के सम्बन्ध में जरूरी कदम उठाए। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी कार्यवाही को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) में व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए एनसीसी के कैडेटों तथा सिविल डिफेंस के लोगों की सेवाएं भी प्राप्त की जाएं।

यह भी पढ़ें : कानपुर में अपहरण के बाद हत्या के मामले में प्रियंका ने योगी सरकार को घेरा

साप्ताहिक बन्दी में लोग अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकले

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना तथा संचारी रोगों को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश में प्रत्येक सप्ताह विशेष स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन अभियान संचालित किया जा रहा है। आगामी शनिवार तथा रविवार को प्रदेश में संचालित होने वाले विशेष अभियान के तहत सेनिटाइजेशन, फाॅगिंग तथा स्वच्छता सम्बन्धी कार्यों को पूरी तत्परता से किया जाए। सभी नोडल अधिकारी इन कार्यों की प्रभावी माॅनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि शनिवार तथा रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी। इसलिए लोग अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकले।

संचारी रोगों की रोकथाम के लिए करें सभी प्रबन्ध

मुख्यमंत्री ने बारिश के मौसम के मद्देनजर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सभी प्रबन्ध करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रभावित जनता के लिए राहत सामग्री, चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ पशुओं के लिए चारे आदि की व्यवस्था रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0