बांदा डीएम को 30 हजार रुपए प्रतिदिन रिश्वत की पेशकश, मुकदमा दर्ज 

जिला अधिकारी बांदा अमित सिंह बंसल के सीयूजी नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैसेज करके 30 हजार प्रतिदिन रिश्वत देने की पेशकश की गई है।इस पर जिलाधिकारी ने कोतवाली बांदा में मुकदमा दर्ज कराया है...

बांदा डीएम को 30 हजार रुपए प्रतिदिन रिश्वत की पेशकश, मुकदमा दर्ज 
Amit Singh Bansal, DM Banda

जिला अधिकारी अमित सिंह बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके सीयूजी नंबर 9454417531 में 26 जुलाई को 11.42 बजे मोबाइल नंबर 7607495524 से एक मैसेज मिला। जिसमें लिखा था- सर एक डील है जो 50 लाख की है जिसमें 30,000 आपको डेली मिलेगा। आपको एक टीम लेकर हमारे साथ ग्राम पंचायतों में जाना होगा। मजाक में मत लेना रियल है। उक्त मैसेज देखने के उपरांत मैंने तत्काल मोबाइल डिटेल चेक की तो उक्त मोबाइल नंबर 7607495524 से 11.30 बजे मिस्ड कॉल आई थी।

यह भी पढ़ें : झांसी के दो अधिकारियों की बातचीत सोशल मीडिया पर वाॅयरल

इस मामले की जिला अधिकारी ने कोतवाली बांदा में सूचना दी। जिसके आधार पर कोतवाली बांदा में मुकदमा पंजीकृत हो गया है। इस बारे में कोतवाली प्रभारी ने दिनेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है। जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0