निकिता तोमर मामले में मिला इंसाफ कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

हरियाणा के फरीदाबाद का बहुचर्चित निकिता हत्याकांड, निकिता तोमर मामले में कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है...

Mar 26, 2021 - 12:39
Mar 26, 2021 - 12:40
 0  1
निकिता तोमर मामले में मिला इंसाफ कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

हरियाणा के फरीदाबाद का बहुचर्चित निकिता हत्याकांड, निकिता तोमर मामले में कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है। निकिता तोमर हत्याकांड में फरीदाबाद की फास्टट्रैक कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए दोनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इससे पहले आज सुबह से ही न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। 

यह भी पढ़ें -  बांदा के टॉपटेन अपराधी के आतंकी संगठनों से तार जुड़े

इससे पहले गुरुवार को बचाव पक्ष अपनी तैयारियों में जुटा रहा। कोर्ट पहले ही तौसीफ और रेहान को हत्या का दोषी करार दे चुका था। ऐसे में केवल दो संभावना रह गई थीं कि या तो तौसीफ और रेहान को फांसी हो या फिर आजीवन कारावास। एक ओर निकिता के परिजन व मामा ऐदल सिंह रावत मामले में फांसी की सजा के लिए केस के पहलुओं को मजबूत करने में जुटे रहे तो दूसरी ओर बचाव पक्ष भी दिनभर तैयारी कर तथ्य जुटाते हुए अपना पक्ष मजबूत करने की तैयारी की थी।

निकिता के मामा ऐदल सिंह रावत का कहना था कि निकिता मामले में पूरे तथ्य हैं कि दोषियों को फांसी की सजा हो। परिवार भी यही चाहता है। वहीं, बचाव पक्ष के वकील अनीस खान का कहना था कि दुर्लभ मामलों में ही कोर्ट फांसी की सजा सुनाता है। कोर्ट के फैसले के बाद अभी दोनों ही पक्षों की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें -  ट्रेनों में जल्द लगेंगे 83 सीटों वाले अत्याधुनिक एलएचबी एसी थ्री कोच

वारदात के बाद एक बार ही परिजनों से मिल सके दोषी

26 अक्तूबर को निकिता हत्याकांड में दोनों दोषियों रेहान और तौसीफ को पुलिस ने वारदात के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे सबूत जुटाए गए और कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरसत में जेल भेज दिया था। जेल जाने के करीब 15 दिन बाद तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन व मां असमीना उससे मिलने जेल गए, जबकि रेहान से उसका पिता शहाबुदीन मिलने पंहुचे थे। परिजनों ने दोनों को उनके पहनने के लिए कपड़े व जूते दिए थे। इसके बाद कोविड के नियमों के तहत बाहर के लोगों का जेल में बंदियों से मिलने पर रोक लगा दी गई।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1