चित्रकूट : तेज रफ्तार पिकप गाड़ी व मारुति वैन में आमने सामने हुई भिड़ंत, 3 की मौत 5 घायल

मौके पर पिता पुत्र सहित 3 लोगो की मौत हुई है। 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल होगये हैं..

चित्रकूट : तेज रफ्तार पिकप गाड़ी व मारुति वैन में आमने सामने हुई भिड़ंत, 3 की मौत 5 घायल
पिकप गाड़ी व मारुति वैन में हुई भिड़ंत

मौके पर पिता पुत्र सहित 3 लोगो की मौत हुई है। 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल होगये हैं।

बांदा जिले के लामा गाव से लौट रही थी, बारात अरछा  गाव के बताए जा रहे है। भरतकूप थाना क्षेत्र के सुदिनपुर गाव के एन  एच  35 के पास की घटना।

चित्रकूट..थाना पहाड़ी अंतर्गत और  तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं ,जानकारी के मुताबिक अरछा बरेठी से कालिंजर बांदा बरात गई थी वापसी में सुदिनपुर मोड़ के पास एक डाला पिकअप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी इससे ओमनी में सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई, मृतकों में अनुपम पुत्र राजकरण 12 वर्ष राजकरण पुत्र गुंडा 40 बार राम लखन पुत्र रामेश्वर 55 वर्ष शामिल है।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : नवनिर्वाचित प्रधानों को 25 व 26 मई को शपथ दिलाई जायेगी

जबकि 5 लोग घायल हो गए , घायलों में आयुष्मान पुत्र राजकरण 10 वर्ष कालू पुत्र शिवचरण 30 वर्ष अरविंद पुत्र शिवचरण 23 वर्ष मेघा पुत्री राजकरण 14 वर्ष निवासीगण अरछा बरेठी, सुधीर पुत्र शिव शंकर 33 वर्ष निवासी बबेरू शामिल है सूचना पाते ही थाना प्रभारी एसएसआई कृपा नंदन शर्मा और यह गणेश गुप्ता पंचनामा भरकर तीनों मृतकों पीएम के लिए भेज दिया।

बता दें जहां लोधी परिवार में खुशी का माहौल था इस घटना से पूरा माहौल मातम में बदल गया गांव में शोक की लहर छा गई क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना करने वाली गाड़ी को पकड़ लिया गया है आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है,घायलों को इलाज कराने में समाजसेवी सपा नेता अनिल प्रधान, गांव के विपुल मिश्रा शंकर यादव रघुनाथ यादव ग्राम प्रधान अनिल कुमार यादव ने गहरा शोक जताया  और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

यह भी पढ़ें - स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने कल बांदा आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
2
wow
0