पानी की टंकी बनी शोपीस, ग्रामीण गांव के बाहर से पानी लाने को मजबूर

गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या बढ़ रही है। पेयजल की समस्या दूर करने के लिए बनाई गई पानी की टंकी...

Apr 18, 2024 - 01:29
Apr 18, 2024 - 01:34
 0  16
पानी की टंकी बनी शोपीस, ग्रामीण गांव के बाहर से पानी लाने को मजबूर
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

मुढ़ारी गांव में दो वर्ष पूर्व बनी थी पानी की टंकी

महोबा। गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या बढ़ रही है। पेयजल की समस्या दूर करने के लिए बनाई गई पानी की टंकी सफेद हाथी साबित हो रही है। मुढ़ारी गांव में बनी सोलर टंकी शोपीस बन कर रह गयी है।

यह भी पढ़े : उप्र : भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत

जनपद के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के गांव मुढ़ारी में जिला पंचायत द्वारा 15वें वित्त आयोग से दो साल पूर्व सोलर टंकी तैयार कराई गयी थी। यह दस लाख रुपये की लागत से बन कर तैयार हुआ था। पाली पानी की टंकी के पास ही बोर कर सोलर पैनल से टंकी को बढ़ाने की व्यवस्था की गई, लेकिन चंद दिनों में देख-रेख के अभाव में व्यवस्था ध्वस्त हो गई।

यह भी पढ़े : लोस चुनाव : प्रथम चरण की यूपी की 08 लोकसभा सीटों पर आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

ग्रामीण राजेश, रोहित, मुकेश, अनिल, जय आदि ने बताया कि टंकी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसकी मरम्मत की विभाग सुध नहीं ले रहा है। टंकी का पम्प चोर ले गए। जिस कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है। गर्मी के मौसम में दिन प्रतिदिन पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। लोगों के सामने गांव के बाहर से पानी लाने की समस्या बनी रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : मप्र : ओरछा में रामराजा को लगेगा 51 हजार लड्डुओं का भोग, राम के स्वरूप में सजे महाकाल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0