विहिप और बजरंग दल की पहल पर बाँदा में स्वास्थ्य और हरियाली की अनूठी सेवा
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, जिला बाँदा के तत्वावधान में बजरंग दल द्वारा संचालित "सेवा सप्ताह" (01 जुलाई से 07 जुलाई) का समापन...

बांदा। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, जिला बाँदा के तत्वावधान में बजरंग दल द्वारा संचालित "सेवा सप्ताह" (01 जुलाई से 07 जुलाई) का समापन जिलेभर में वृक्षारोपण व नि:शुल्क मेडिकल कैंप के साथ किया गया।
सेवा सप्ताह का शुभारंभ विभाग संगठन मंत्री विकास जी ने किया, जबकि समापन समारोह जिला संगठन मंत्री अतुल जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों में विशेष रूप से सेवा बस्तियों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह भी पढ़े : वृक्षारोपण महाअभियान 2025 : यूपी में 5 घंटे में लग गए 16 करोड़ पेड़
विहिप जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में मेडिकल कैंप आयोजित किए गए, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया और मरीजों को नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। कैंप में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
बजरंग दल जिला सह-संयोजक बदलेश सिंह ने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाना है। युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लेते हुए सैकड़ों पौधे रोपे।
यह भी पढ़े : ODOP योजना से जुड़ेंगी महिलाएं, सरकार देगी मार्जिन मनी अनुदान
इस सेवा सप्ताह के आयोजन में देवराज राजपूत (जिला सह-संयोजक, बजरंग दल), हर्ष दासवानी (नगर सह-संयोजक), अंकेश कोस्टा, संदीप साहू, जीतू तिवारी, आशुतोष कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के इस सेवाभावी कार्यक्रम की आमजन व स्थानीय समाजसेवियों ने सराहना की है।
What's Your Reaction?






