केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रविवार को दो जलाशयों का करेंगे भूमि पूजन

केन्द्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राजमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रविवार, 27 नवम्बर को अपने लोकसभा...

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रविवार को दो जलाशयों का करेंगे भूमि पूजन

केन्द्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राजमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रविवार, 27 नवम्बर को अपने लोकसभा क्षेत्र दमोह अन्तर्गत देवरी विधानसभा क्षेत्र में किसान भाइयों को “सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिये पठा जलाशय एवं खतौला कॉम्पलेक्स जलाशय का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि गौरव सिरोठिया होंगे।

यह भी पढ़ें - राजा देवी डिग्री कॉलेज में बीएड व एमएड के छात्र छात्राओं ने गाड़े मेधा के झंडे

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री पटेल रविवार को दोपहर 1 बजे ग्राम पठा खुर्द में पठा जलाशय का भूमि पूजन और तत्पश्चात सायं 4 बजे ग्राम बमौरी में खतौला कॉम्पलेक्स जलाशय का भूमिपूजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - मायावती ने गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा

जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत, निर्मित एवं संचालित विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं की श्रृंखला में स्थानीय नाले पर पठा खुर्द ग्राम के समीप “पठा जलाशय योजना“ का निर्माण किया जाना है। राशि रुपये 7 करोड़ 77 लाख की लागत से निर्मित होने वाली इस सिंचाई परियोजना का निर्माण होने से पठा खुर्द की 240 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - UPSC के तर्ज पर पहली बार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के हुनरबाज में हुए मॉक इंटरव्यू, देखिए क्या बोले छात्र

इसी प्रकार ग्राम बम्हौरी एवं सेंदवारा के समीप क्रमशः “बम्हौरी जलाशय एवं सेंदवारा जलाशय“ का निर्माण किया जाना है। राशि 49 करोड़ 11 लाख की लागत से निर्मित होने वाली इस सिंचाई परियोजना का निर्माण होने से बम्हौरी, सेंदवारा, भानपुरा, खतौला, खतौली, पिपरिया, जैतपुर, कोपरा, मानेगांव, डुंगरिया, माधो, भौरगढ, अनंतपुरा एवं मुड़ेरी की 1415 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई की जाएगी।

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0