यूपीकैटेट प्रवेश परीक्षा  2021 की तिथि परिवर्तित, अब 12 व 13 अगस्त

उत्तर प्रदेश के सभी चार कृषि विश्वविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश...

Jul 16, 2021 - 09:32
Jul 17, 2021 - 10:07
 0  6
यूपीकैटेट प्रवेश परीक्षा  2021 की तिथि परिवर्तित, अब 12 व 13 अगस्त
यूपीकैटेट प्रवेश परीक्षा  2021

उत्तर प्रदेश के सभी चार कृषि विश्वविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा की तिथि एक बार पुनः परिवर्तित की गयी है। पूर्व में यह परीक्षा  6 व 7 अगस्त, 2021 को आयोजित होनी थी, वह अब 12 व 13 अगस्त, 2021 को आयोजित की जायेगी। 

यह भी पढ़ें - ड्यूटी के समय शराब पीकर सो गया स्टेशन मास्टर और ट्रेनों का संचालन ठप

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कुलसचिव डा. एस.के. सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व निर्धारित केन्द्रों पर ही परिवर्तित दिनांक को परीक्षा आयोजित होगी।  समस्त अभ्यर्थियों जिन्होने आनलाइन माध्यम से कृषि विश्वविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन किया है वह नई तिथि 12 व 13 अगस्त, 2021 को दिये गये परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें - कोरोना का ब्रेक हटते ही झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर डबल लाइन के काम में बढी रफ्तार

कुलसचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2021 (यूपीकैटेट) में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी  01 अगस्त, 2021 से वेवसाइट www.upcatetadmissions.org से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा  2021 इस वर्ष  सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें - बांदा विकास प्राधिकरण का तीन मंजिला कार्यालय नरैनी रोड में बनेगा, सांसद-विधायक ने किया भूमि पूजन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0