उप्र : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए 26 जून को नामांकन, 03 जुलाई को मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों के लिए निर्वाचन की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई..

Jun 16, 2021 - 06:45
Jun 16, 2021 - 06:47
 0  1
उप्र : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए 26 जून को नामांकन, 03 जुलाई को मतदान
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

लखनऊ,

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों के लिए निर्वाचन की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई। इसके लिए 26 जून को नामांकन होगा और 03 जुलाई को ही मतदान व गणना होगी। वहीं, 29 जून तक उम्मीदवार नाम वापसी कर सकते हैं। 

यह जानकारी प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 03 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान होगा और इसके बाद मतगणना कराया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - उप्र में एक जुलाई से खुलेंगे कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय स्कूल

श्री कुमार ने कहा कि सामान्य निर्वाचन के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी कार्यालय खुले रहेंगे एवं निर्गत अधिसूचना की समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना पूर्ण होने के बाद बिना किसी अनावश्यक विलम्ब के तत्काल परिणाम घोषित किये जाएं।  

यह भी पढ़ें - राम मंदिर जमीन खरीद में हुए घोटाले की जांच की मांग को लेकर आप का संकट मोचन मंदिर 

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1