उप्र में एक जुलाई से खुलेंगे कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय स्कूल
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जुलाई से कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी विद्यार्थियों को विद्यालय..

लखनऊ,
- शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति होगी अनिवार्य, अभी नहीं आयेंगे विद्यार्थी
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जुलाई से कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी विद्यार्थियों को विद्यालय नहीं बुलाया जायेगा। वहीं शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गयी है।
स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि परिषदीय स्कूलों को एक जुलाई से प्रशासनिक कार्यों के लिये खोला जा रहा है। विद्यार्थियों को अभी अग्रिम आदेश तक स्कूल में उपस्थित नहीं होना है।
यह भी पढ़ें - योगी सरकार ने मिशन रोजगार को रफ्तार दी,सरकारी पदों पर एक लाख भर्ती प्रक्रिया को हरी झण्डी
उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यालयों में मिड डे मील के राशन वितरण, परिवर्तन लागत के भुगतान सहित अन्य प्रशासनिक कार्य होंगे, जिसके लिये शिक्षकों और कर्मचारियों को एक जुलाई से स्कूल में उपस्थित होना होगा।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उप्र प्रताप सिंह बघेल ने इस सम्बंध में एक आदेश भी जारी किया है। आदेश की प्रतियां प्रदेश के सभी शिक्षाधिकारियों को भेजी गयी हैं।
यह भी पढ़ें - राम मंदिर जमीन खरीद में हुए घोटाले की जांच की मांग को लेकर आप का संकट मोचन मंदिर
हि.स
What's Your Reaction?






