यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने महोबा के लोगों से की अपील, साथ ही कही ये बड़ी बात

3 फरवरी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा आज महोबा जिले के चरखारी एवं..

यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने महोबा के लोगों से की अपील, साथ ही कही ये बड़ी बात
यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने महोबा के लोगों से की अपील..

महोबा, 

3 फरवरी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा आज महोबा जिले के चरखारी एवं महोबा विधानसभा क्षेत्र पहुँचे एवं जनसभा में प्रभावी मतदाताओं के साथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये चरखारी से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बृज भूषण राजपूत महोबा से राकेश गोस्वामी को विशाल जनसमर्थन के साथ जिताने की अपील की ।

यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने महोबा के लोगों से की अपील..

गौरतलब है कि आज चरखारी और महोबा पहुँचे दिनेश शर्मा निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से जिले में पहुँच पाये जिसके लिये उन्होंने बार बार कार्यकर्ताओं एवं जिले के नेताओं से माफी मांगी देरी के कारण उनका जनता के बीच जाकर वोट की अपील का कार्यक्रम भी न हो पाया जिसके लिये क्षेत्रीय नेताओं ने व्यापक तैयारियां कर रखी थी । लखनऊ में प्रस्तावित कार्यक्रम के कारण उन्हें जल्द निकलना पड़ा ।

यह भी पढ़ें - दो ट्रकों की भिडंत में फंसा आटो, दुर्घटना में मासूम समेत चार की दर्दनाक मौत

दिनेश शर्मा ने जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये कहा भाजपा ने पिछले पाँच बर्षो में उत्तरप्रदेश की तस्वीर बदल दी है, पानी, सड़क , बिजली व शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों को हमारी सरकार ने पूरा किया है, आगे भी नकल विहीन शिक्षा हमारी प्राथमिकता रहेगी ,आयुष्मान कार्ड के माध्यम से हमने हर व्यक्ति का इलाज सुलभ किया है, आगे भी जन विशेष के कार्य हमारी सरकार विशेष रूप से करेगी, उन्होंने कहा कि हम सपने नहीं देखते न ही जनता को झूठे सपने दिखाते हैं, सपने वही दिखाता है जो सोता है, हमारी पार्टी के लोग जनता के लिये दिन रात जागते हैं, समाजवादी सरकार में अपराधियों का वर्चस्व रहा है।

यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने महोबा के लोगों से की अपील..

उनके नेता एवं कार्यकर्ता हथियारों की दम पर राज करते थे, हमारी सरकार में वही नोजवान बुन्देलखण्ड डिफेंस कॉरिडोर के द्वारा रोजगार पाकर ऑटोमैटिक रायफल बनाने का काम करेंगें, जनसेवा एवं रोजगार ही सरकार का मुख्य एजेंडा है, योगी सरकार बनाकर हम 2024 में मोदी की जीत की आधारशिला रख रहे हैं डॉक्टर दिनेश शर्मा ने जनता से विशेष जनसमर्थन देने के साथ प्रत्याशियों को जिताने की अपील की, उपमुख्यमंत्री की सभा के दौरान भारी संख्या ने जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों , ग्राम प्रधानों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से भारी संख्या में उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें - महोबा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 56 गौवंश सहित 9 गौ-तस्करों को दबोचा

यह भी पढ़ें - महोबा में युवा किसान ने ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के कारण फांसी लगाकर जान दी

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2