बाइक पर ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौत

बुआ की बेटी की शादी समारोह के दौरान बाजार से कुछ सामग्री खरीदने निकले भाई की बाइक पर ट्रक ने...

Jul 12, 2024 - 00:47
Jul 12, 2024 - 00:50
 0  2
बाइक पर ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौत

चित्रकूट(संवाददाता)। बुआ की बेटी की शादी समारोह के दौरान बाजार से कुछ सामग्री खरीदने निकले भाई की बाइक पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।

यह भी पढ़े : वार्ता कर कमियां दूर कर उद्यमियों को दिलाएं ऋण : डीएम

सरधुआ कस्बा निवासी नत्थू प्रसाद ने बताया कि पुत्र राजेश कुमार (23) अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए बाइक से नांदिन गांव गया था। बुधवार की रात को समारोह के दौरान कुछ सामग्री की जरूरत पडने पर राजेश बाइक से राजापुर की ओर आ रहा था। वह नांदिन गांव से बाहर मुख्य मार्ग पर आया तो तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक पर टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। उधर ट्रक लेकर चालक भाग निकला। सूचना पर पहुंचे सरधुआ थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी व राजापुर के प्रभारी थानाध्यक्ष इमरान खान ने बाइक को सडक किनारे कराकर राजेश को सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने मौत की पुष्टि की। मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों को जानकारी दी। गुरुवार को पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया है।

यह भी पढ़े : बुकिंग के बाद बस नहीं आई तो पुलिस स्टेशन पहुंच गए दूल्हे राजा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0