बुकिंग के बाद बस नहीं आई तो पुलिस स्टेशन पहुंच गए दूल्हे राजा
गुरुवार को दूल्हा घर में सज धज कर दुल्हन को लाने के लिए बुक कराई गई गाड़ियों का इंतजार कर रहा था...

सेहरा बांधे दूल्हे को देख बस की जुगाड़ में जुटी पुलिस
गाड़ियां नहीं पहुंची तो दूल्हा ने थानाध्यक्ष से लगाई गुहार
हमीरपुर। गुरुवार को दूल्हा घर में सज धज कर दुल्हन को लाने के लिए बुक कराई गई गाड़ियों का इंतजार कर रहा था। लेकिन ट्रेवल्स वाले ने धोखा दे दिया और उसने गाड़ियां नहीं भेजी। इस पर वह थाने जा पहुंचा। थानाध्यक्ष ने ट्रेवल्स वाले से बात कर दूसरे ट्रेवल्स से गाड़ियां दिलाने के लिए निर्देशित किया है।
यह भी पढ़े : AI से अवैध खनन के परिवहन पर अंकुश लगा रही योगी सरकार
सुमेरपुर कस्बे के धर्मेश्वर बाबा निवासी रामहेत की गुरुवार को चित्रकूट के गुप्त गोदावरी गांव में बारात जानी थी। उसने पुलिस को बताया कि वह करीब चार माह पूर्व दिलीप के माध्यम से 16 साै रुपये प्रति गाड़ी के हिसाब से छह गाड़ियां रोहित नाम के व्यक्ति से बुक कराई थी। लेकिन आज जब वह दूल्हा बनकर तैयार हो गया तो बारात ले जाने के लिए बुक कराई गई गाड़ियां नहीं आई। जिससे परेशान होकर वह थाने पहुंच गया और अपनी समस्या से थानाध्यक्ष को अवगत कराया।
यह भी पढ़े : शिकायत की जांच में फंसे ग्राम प्रधान व सचिव, वसूली की आरसी जारी
थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल गाड़ियां बुक करने वाले रोहित के घर जा पहुंचे। जब वह नहीं मिला तो उसके पिता प्रमोद से गाड़ियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिस पर उसका पिता तैयार हुआा और गाड़ियां उपलब्ध करायी।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : भारत सरकार के सभी अधीनस्थ कार्यालयाें और स्वायत निकायाें में लागू किया जाएगा ई-आफिस
What's Your Reaction?






