दर्दनाक हादसा : महोबा में ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, चार की घटनास्थल पर मौत 

घटना इतनी जबरदस्त हुई मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रही है...

दर्दनाक हादसा : महोबा में ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, चार की घटनास्थल पर मौत 
ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा

महोबा में दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है। जहां रफ्तार के चलते डंपर ​​ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वाहन की रफ्तार इस कदर तेज थी कि चपेट में आए ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें - रात भर मची रही हलचल, मुख्तार अंसारी को कहां जा रहे हैं लेकर

कानपुर सागर हाइवे की घटना

यह पूरी घटना महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला तिराहे के कानपुर सागर हाईवे की है। बताया जाता है कि यहां से गुजर रहे एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे ई-रिक्शा को बुरी तरह रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा वाहन के पहिए में फंस गया और उसके परखच्चे उड़ गए। जबकि ई-रिक्शा में सवार सभी लोग वाहन की चपेट में आ गए और टायर की चपेट में आ गए।

टायर से कुचल कर हुई सभी की मौत

इस दर्दनाक हादसे में ई रिक्शा में सवार हसीना बानो उनके बेटे सिद्दीकी और बेटी रजिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा होता देख स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हाईवे में सड़क हादसा के चलते जाम लग गया। पुलिस ने मुश्किल शवों को वाहन के नीचे से निकाला है।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : महोबा से कानपुर के ट्रेन रुट के लिए बहु प्रतीक्षित कार्ड लाइन हुई स्वीकृत

पुलिस ने क्रेन से वाहन को हटाया

पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क से वाहन को हटाया गया। मृतक कौन थे, कहां के रहने वाले थे। यह साफ नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर पुलिस शिनाख्त में भी जुटी है। वहीं घायलों का जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है। डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुटी है।

घटना इतनी जबरदस्त हुई मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए हैं। जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रही है। मृतकों में  एक 8 माह का बच्चा और दो महिलाएं शामिल है। घटना के समय रिक्शा चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बने चित्रकूट के आशीष पटेल के प्रोफाइल के बारे में यहां जानिए

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
3
wow
0