जिनके हैं पक्के मकान, उन्हें आवास स्वीकृत करने वाला सचिव निलम्बित
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायत अधिकारी विकासखण्ड महुआ द्वारा पांच अपात्र व्यक्तियों के आवास स्वीकृत..
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायत अधिकारी विकासखण्ड महुआ द्वारा पांच अपात्र व्यक्तियों के आवास स्वीकृत किए गए हैं। जिनके पहले से पक्के आवास बने हुए हैं। साथ ही एक ऐसी महिला, जिसे इसी योजना का लाभ मिल चुका है, उसे दोबारा धन आवंटित किया गया है। इसी मामले में सचिव को निलम्बित कर दिया गया है।
उपरोक्त प्रकरणों की जांच परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण द्वारा की गई। जांच में पाया गया कि श्रीमती कालिन्दी पत्नी रामभजन निवासी ग्राम बेलापुरवा मोतियारी के नाम वर्ष 2021-22 की सूची में क्रमांक संख्या-41 में आवास स्वीकृत कर उसके खाते में चालीस हजार रुपए हस्तान्तरित किए गए।
यह भी पढ़ें - डिजियाना ग्रुप इन्दौर मे छापामारी के बाद आयकर विभाग ने बांदा में पूर्व विधायक के घर पर मारा छापा
जबकि श्रीमती कालिन्दी के नाम 2013-14 में आवास का आवंटन किया जा चुका था। जिसमें लाभार्थी का तीन कमरों का पक्का मकान बना हुआ था। इसी तरह ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा उक्त लाभार्थी का दोबारा आवास आवंटित किया गया। इसी तरह श्रीमती नथुनिया पत्नी रामकुमार को आवास स्वीकृत किया गया है और चालीस हजार की धनराशि हस्तान्तरित हुई है। मौके पर इनका पक्का मकान बना पाया गया।
इसी प्रकार रमसुरिया पत्नी द्वारिका को आवास स्वीकृत हुआ है। इनके खाते में भी चालीस हजार रकम हस्तान्तरित हुई है। इनके घर में भी दो पक्के कमरे पाए गए। इसी क्रम में डिग्गी लाल पुत्र होरीलाल का पक्का मकान बना हुआ है। इसे भी चालीस हजार की धनराशि आवंटित की गई है। वहीं मइयादीन पुत्र छोटेलाल का भी मौके पर पक्का मकान पाया गया। जांच के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत अधिकारी विकासखण्ड महुआ प्रेम नारायण को निलम्बित कर दिया गया है। सभी अपात्र पाए गए लाभार्थी मोतियारी ग्राम पंचायत के हैं।
यह भी पढ़ें - संविधान दिवस पर युवा अधिवक्ताओं को भारत के संविधान की प्रतियां भेट की
यह भी पढ़ें - पूर्व नेशनल शूटर व कोच को धमकी देने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज