छतरपुर में कोरोना से तीसरी मौत, उपचार के दौरान वृद्ध ने तोड़ा दम

Jul 24, 2020 - 18:43
Jul 24, 2020 - 18:43
 0  1
छतरपुर में कोरोना से तीसरी मौत, उपचार के दौरान वृद्ध ने तोड़ा दम

मध्यप्रदेश में तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में जहां तेजी से इजाफा हो रहा है, तो वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। इसी क्रम में छतरपुर जिले में शुक्रवार सुबह कोरोना से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। सागर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। कोरोना से छतरपुर जिले में यह तीसरी मौत है।

यह भी पढ़ें : उप्र में कोरोना प्रसार पर मुख्यमंत्री योगी बोले, प्रतिदिन एक लाख टेस्ट का लक्ष्य करें हासिल

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर जिले के बिजावर नगर स्थित रतनगंज मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय वृद्ध को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां गुरुवार को उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई, इसके बाद उन्हें सागर रैफर कर दिया। सागर के मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। बता दें कि इसके पहले छतरपुर के गायत्री मंदिर के पास रहने वाले एक 70 वर्षीय वृद्ध एवं हटवारा निवासी एक दुकानदार की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना से यह तीसरे व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : धर्म नगरी चित्रकूट के पर्यटन विकास को संकल्पित है योगी सरकार - चन्द्रिका उपाध्याय

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0