नरैनी के ब्लॉक परिसर में दस फुट लंबा अजगर सांप निकलने से मचा हड़कम्प

दस फुट लंबा अजगर सांप को ब्लॉक के अंदर एक बिल्डिंग के जंगले पर लपटे हुए देख परिसर के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की..

Nov 22, 2021 - 05:21
Nov 22, 2021 - 05:23
 0  4
नरैनी के ब्लॉक परिसर में दस फुट लंबा अजगर सांप निकलने से मचा हड़कम्प
नरैनी के ब्लॉक परिसर में दस फुट लंबा अजगर सांप..

दस फुट लंबा अजगर सांप को ब्लॉक के अंदर एक बिल्डिंग के जंगले पर लपटे हुए देख परिसर के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सांप को पकड़ खरौच के जंगल में देर शाम छुड़वाया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें - जैन समाज का देशव्यापी संस्कृति शासनाचार्य स्वर्ण महोत्सव शुरू

विकास खंड नरैनी के परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दाल मिल लगी हुई है। इसी दाल मिल की बिल्डिंग के पिछले हिस्से में एक लोहे के जंगले में 10 फुट लंबा अजगर सांप लपटा हुआ था ब्लॉक परिसर के रहने वाले लोगों में अजगर सांप को जगले में लपटा देख हड़कंप मच गया।

तमाशा देखने वालों की भीड़ लग गई परिसर के लोगों ने तत्काल वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी श्याम लाल यादव को दूरभाष पर सूचना दी। सूचना पर पहुंचे बन दरोगा हरिकांत मौर्या व बन रक्षक अंकित पटेल ने स्थानीय लोगों की मदद से इस अजगर सांप को पकड़ लिया गया और वन विभाग की टीम ने अजगर सांप को बोरे में भरकर देर शाम खरोच के जंगल में छुड़वा दिया।

यह भी पढ़ें - महात्मा गांधी की प्रतिमा न लगने से नाराज कांग्रेसियों ने नगर पालिका में दिया धरना

यह भी पढ़ें - मंगल गीतों के बीच सुदर्शन समाज के नौ जोड़ें वैवाहिक सूत्र में बंधे

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 1