मंगल गीतों के बीच सुदर्शन समाज के नौ जोड़ें वैवाहिक सूत्र में बंधे

अखिल भारतीय वाल्मीकि सुदर्शन समाज का छठवां वैवाहिक सम्मेलन शहर के मर्दन नाका मोहल्ले में एक मैरिज हाउस में संपन्न हुआ..

मंगल गीतों के बीच सुदर्शन समाज के नौ जोड़ें वैवाहिक सूत्र में बंधे
नौ जोड़ें वैवाहिक सूत्र में बंधे..

अखिल भारतीय वाल्मीकि सुदर्शन समाज का छठवां वैवाहिक सम्मेलन शहर के मर्दन नाका मोहल्ले में एक मैरिज हाउस में संपन्न हुआ। जिसमें वैदिक रीति रिवाज से 9 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि सह प्रांत संघ संचालक वीरेंद्र चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथियों में पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज्,योग गुरु प्रकाश साहू,  वरिष्ठ व्यापारी नेता मनोज जैन,  रामचंद्र गुप्ता और  लवलेश ने सभी 9 जोड़ों को एक दूसरे को माल्यार्पण करवा कर विवाह संपन्न करवाया एवं गिफ्ट व आशीर्वाद देकर सभी नवविवाहिता को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। उत्साहपूर्वक  वैदिक रीति-रिवाज से बेटियों का कन्या दान किया गया।

यह भी पढ़ें - अंगूठा छाप 53 महिला ग्राम प्रधानों को साक्षर करने की अनोखी मुहिम शुरू

वैवाहिक सम्मेलन में आयुष्मति नेहा बीरन ,रजनी शैलेंद्र, सुनैना  छोटू, नेहा  अविराज, अंजना  अजय, गोमती ओम, प्रीति महेश, अंजली नीरज, शांति बलेश ने एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई।सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप दिया गया। साथ ही राजेंद्र बाल्मीकि ने सभी कन्याओं को गहने देकर आशीर्वाद दिया एवं गायत्री परिवार के ट्रस्टी राम चंद्र गुप्त और नवीन निगम ने स्वयं व अतिथियों के द्वारा सभी नव विवाहिता को माता तुलसी का पौधा भेंट कर आशीर्वाद दिया।

नौ जोड़ें वैवाहिक सूत्र में बंधे..

कार्यक्रम में मुख्य भूमिका हमेशा की तरह बाल्मीकि समाज के महामंत्री राजेंद्र बाल्मीकि अध्यक्ष भगत दयाराम, नवीन निगम, अरुण निगम, शांतनु अग्रवाल, शिवचरण समुद्रे, दयाराम, गोरेलाल भारतीय सहित समाजसेवी संजय निगम अकेला, रामचंद्र गुप्ता, सुरेंद्र पाठक, अजीत गुप्ता सभासद श्रीमती पार्वती गुप्ता सहित शहर के समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग किया।

यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री की रैली में जा रही बस में सवार महिलाओं के साथ अभद्रता करने में सफाई कर्मी निलंबित

यह भी पढ़ें - कृषि कानून थोपकर केंद्र ने किसानों पर हिटलर से ज्यादा जुल्म ढाए, विशंभर निषाद

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1